पटना: बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के रुख में नरमी आई है. सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम लगातार शराबबंदी को लागू कराने के लिए काम कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी घटनाएं हो रही हैं, यह बड़ा दुखद है. हमने सोच लिया है कि पीड़ितों की मदद करेंगे. 2016 से लेकर अब तक जितनी भी मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है,सभी के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा. सीएम रिलीफ फंड से राशि जारी की जाएगी.
पढ़ें-Bihar Hooch Tragedy: मोतिहारी शराब कांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 30, दो अधिकारी और 9 चौकीदार सस्पेंड
'शराब पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा':सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पीड़ितों के परिजनों को पूरी जानकारी देनी होगी. जानकारी में पीड़ित कहें कि वे शराबबंदी के पक्ष में हैं और जहरीली शराब पीना दुख की बात है. डीएम को पूरी जानकारी मिलते ही हमलोग सोच लिये हैं कि पीड़ित को मदद करेंगे. सीएम रिलीफ फंड से मदद की जाएगी. 2016 से लेकर अबतक के सभी पीड़ितों की मदद की जाएगी. पिछले दो तीन साल से ऐसी घटनाएं ज्यादा हुई हैं. लोगों को इतना समझाने के बाद भी ऐसी घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अगर कोई साधारण या गरीब परिवार का है और उसके घर का कोई, जहरीली शराब का शिकार हुआ है तो सरकार मदद देगी.
"शराब पीना गलत चीज है. शराब पीता है तो पुलिस पकड़ती है. लेकिन जहरीली शराब पीकर अगर किसी की मौत हो चुकी है तो उसको क्या कर सकते हैं. उसके साथ तो गलत हो ही गया. लेकिन जो शराब के नशे में पकड़ाता है वो अलग मामला है. बहुत से लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है, अच्छी बात है. हम तो हमशा कहते हैं कि कोई भी काम करेंगे तो शत प्रतिशत नहीं हो सकता है. कुछ इधर-उधर होता है. लेकिन हम प्रेरित कर रहे हैं कि असाधारण और गरीब का देखकर उसकी मदद की जाए"-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
पिछले दो साल में जहरीली शराब से मौत मामलों में इजाफा: उन्होंने कहा कि मोतिहारी और पूरे बिहार में जो भी घटनाएं हुई हैं, उससे मैं दुखी हूं. हम इतनी मेहनत कर रहे हैं, गड़बड़ करने वाले को पकड़ रहे हैं. कहीं बाहर से कोई शराब लाता है तो उसे ध्वस्त करते हैं. उसके बाद भी कुछ होता है बड़ा दुख होता है. दो दिन पहले ही हमने मीटिंग करके सभी की सहमति ले ली है. जितने भी केस आएंगे सभी को मुआवजा दिए जाएंगे. जो शराब का धंधा करेगा या पीता है उसे गिरफ्तार किया जाता है. मृतक के परिजनों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. जो गलत करता है उसके तो सजा होगी ही. बापू ने जो कहा था, उसे याद करो.
नीतीश के रुख में नरमी: इससे पहले कई बार सीएम नीतीश ने जहरीली शराब से मौत मामले को लेकर तल्ख तेवर दिखाए थे. जो पिएगा वो मरेगा जैसे बयान देकर चर्चा में आए थे. उनके इस बयान को लेकर विपक्ष ने भी जमकर हमला बोला था. वहीं मोतिहारी में जहरीली शराब पीने से अबतक 37 लोगों की मौत के बाद सीएम नीतीश के रुख में परिवर्तन आया है. उन्होंने मुआवजे का ऐलान करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की है.