दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार.. CM नीतीश का गांधी मैदान से बड़ा ऐलान - बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी

CM Nitish Kumar ने कहा कि हमारी नई सरकार आने वाले सालों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की तैयारी कर रही है. वहीं, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी को लेकर सवाल उठाने वालों को आज जवाब मिल गया है.

नीतीश कुमार ने बिहार में 20 लाख रोजगार देने का ऐलान किया
नीतीश कुमार ने बिहार में 20 लाख रोजगार देने का ऐलान किया

By

Published : Aug 15, 2022, 11:51 AM IST

पटना: 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान (Nitish Kumar announced to provide 20 lakh jobs) किया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नई सरकार का गठन होते ही बिहार के युवाओं को नौकरी देने की दिशा में काम शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Deputy CM Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सब लोग मिलकर तेजी से बिहार को आगे बढ़ाएंगे और विकसित बिहार बनाएंगे. वहीं, सीएम की घोषणा को डिप्टी सीएम ने ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि नौजवानों के मन में जो नौकरी को लेकर ख्वाहिश थी, उसे हमलोग मिलकर पूरी करेंगे.

ये भी पढ़ें: आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा, रोजगार पर CM का बड़ा ऐलान

'10 लाख क्या 20 लाख नौकरी देंगे':नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की है कि बिहार आने वाले सालों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इसमें से 10 लाख नौकरियां सरकारी होंगी और 10 लाख नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से की जाएगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार का गठन होते ही इस पर काम शुरू हो गया है. तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सबलोग मिलकर तेजी से बिहार बढ़ाएंगे, विकसित बिहार बनाएंगे.




"नौकरी और रोजगार दोनों का इंतजाम इतना करवाएंगे. 10 लाख सरकारी और अतिरिक्त नौकरियां भी. हर तरह से इतना ज्यादा काम करवाएंगे, ये हो जाएगा. हमलोगों का तो मन है कि भाई इसको तो हम लोग 20 लाख करेंगे"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

"नीतीश कुमार जी ने एक ऐतिहासिक घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी और उसे बढ़ाकर 20 लाख की जाएगी. आज हर एक बिहार के नौजवान के मन में जो उम्मीद थी, जो ख्वाहिश थी उसको हमलोग मिलकर पूरा कर रहे हैं"- तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी का मुद्दा:दरअसल, 2020 के विधानसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी सभाओं में सरकार बन जाने पर दस लाख नौकरी देने का वादा किया था. अब नई सरकार के बनने के बाद से बिहार में रोजगार देने का सवाल बार-बार उठ रहा है. पिछले दिनों बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने तेजस्वी यादव से बिहार के बेरोजगारों को जल्द रोजगार देने की मांग की थी. वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी यह सवाल उठाया था. उसके बाद तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री के बीच जमकर तीखी नोक-झोंक हुई थी.

बीजेपी 19 लाख जॉब पर तेजस्वी का पलटवार:वहीं, तेजस्वी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा था कि बीजेपी हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा किया था, उसका क्या हुआ? डिप्टी सीएम तेजस्वी यादवने यह भी पूछा कि बिहार में 19 जॉब का क्या हुआ? बीजेपी के लोग लगभग दो साल तक सत्ता में रहे तो 19 लाख में से कितना रोजगार दिया. तेजस्वी यादव ने तंज कसा कि बीजेपी वाले वादा पूरा नहीं करेंगे, यह काम हम लोग ही करेंगे.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2022.. डिप्टी CM तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details