पटना:लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकजुटताकी कवायद के तहत पटना के बाद अब बेंगलुरू में दूसरे दौर की बैठक होने जा रही है. इसमें शामिल होने के लिए 26 दलों के शीर्ष नेता बेंगलुरू पहुंच रहे हैं. आज पटना से सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा भी दिल्ली से सीधे बेंगलुरु जाएंगे.
Opposition Parties Meeting: नीतीश-लालू और तेजस्वी बेंगलुरु रवाना, विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल - आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव
विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पटना से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. इस दो दिवसीय बैठक में आरजेडी और जेडीयू समेत 26 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे.
![Opposition Parties Meeting: नीतीश-लालू और तेजस्वी बेंगलुरु रवाना, विपक्ष की बैठक में होंगे शामिल CM Nitish Kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-07-2023/1200-675-19020715-84-19020715-1689587857583.jpg)
दो दिनों तक रणनीति पर मंथन करेंगे विपक्षी नेता:बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. इसमें 26 दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. उससे पहले सोमवार रात को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से डिनर का आयोजन किया गया है. जिसमें सभी नेता शामिल होंगे. हालांकि एनसीपी नेता शरद पवार इस डिनर में शरीक नहीं होंगे.
किन-किन मुद्दों पर होगी विपक्षी नेताओं के बीच चर्चा: सूत्रों के मुताबिक विपक्षी दलों की बैठक में तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. लोकसभा चुनाव में विपक्ष की एकजुटता, सीट शेयरिंग और यूपीए के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है.
नीतीश कुमार बन सकते हैं संयोजक?:ऐसी भी चर्चा है कि इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के साथ समन्वय बनाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. मुमकिन है कि संभावित पीडीए या पुराने यूपीए (जिस पर भी मुहर लगेगी) का संयोजक बनाया जा सकता है. अभी सोनिया गांधी यूपीए की चेयर पर्सन हैं. हालांकि माना जा रहा है कि यूपीए की जगह गठबंधन को नया नाम दिया जा सकता है.