हैदराबाद : 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day-2021) के मौके पर यूपी की योगी सरकार ने नई जनसंख्या नीति घोषित की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी दुनिया में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताई और कहा कि बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा पहुंचाती है. उन्होंने कहा कि यूपी में जारी नई जनसंख्या नीति उन सभी समस्या का समाधान करेगी, जिससे विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. इस नीति में हर तबके का ध्यान रखा गया है. वहीं योगी के जनसंख्या नियंत्रण पर बिहार से सीएम नीतीश कुमार ने असहमति जताई है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा है, 'एक बात हम साफ साफ कह रहे. जो राज्य जो करना चाहे करें लेकिन हमारा मानना है कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए केवल कानून बनाकर उपाय करेंगे तो यह ठीक से संभव नहीं होगा. उन्होंने चीन का भी उदाहरण दिया.
सीएम नीतीश ने कहा कि देश की जनसंख्या को केवल कानून बनाकर नियंत्रित नहीं किया जा सकता, इसके लिए और भी उपाय करने होंगे. उन्होंने कहा कि, क्या देश में राष्ट्रीय स्तर पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत आ गई है. उन्होंने कहा कि आप चीन को ही देख लीजिए, एक से दो (बच्चों की संख्या) किया, अब दो के बाद क्या हो रहा है. आप किसी भी देश का हाल देख लीजिए. यह सबसे बड़ी चीज है कि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो इतनी जागृति आती है कि प्रजनन दर अपने आप कम होती है. सर्वे से भी इस तरह की बातों की पुष्टि है.'
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि 2040 तक यह वृद्धि नहीं रहेगी. हमारी सोच साफ है कि इसे कैसे कम कर सकते हैं. यह बात सभी समुदायों पर लागू होती हैं. यदि महिलाएं पढ़ी-लिखी रहेंगी तो प्रजनन दर में कमी लाई जा सकती है.