दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TRE 2 में नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे शिक्षकों में खुशी, लेकिन केके पाठक को कर रहे मिस, बोले- 'सर होते तो खुशी दोगुनी होती' - बीपीएससी के द्वारा परीक्षा

पटना के गांधी मैदान में TRE 2 के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे शिक्षका काफी खुश नजर आए हालांकि केके पाठक की नामौजूदगी से उन्हें निराशा भी हुई. नियुक्ति पत्र लेने आए शिक्षकों ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की कि इतने कम समय में उन्होंने परीक्षा कराई, रिजल्ट जारी करवाया और अब नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2024, 4:11 PM IST

गांधी मैदान में आए TRE 2 के टीचर्स में खुशी

पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार 16 जिलों के 26 हजार से ज्यादा बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. ऐसा दूसरी बार है जब सीएम नीतीश कुमार रिकॉर्डतोड़ नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं. इससे पहले 1.20 लाख शिक्षकों को बीपीएससी के द्वारा परीक्षा कराकर चंद महीने में नियुक्ति पत्र दे दिया गया था. TRE 2 में रिकॉर्ड समय में नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में खुशी का माहौल है. हालांकि केके पाठक की ना मौजूदगी से नियुक्ति पत्र लेने आए शिक्षक भी मायूस दिखे.

'कम समय में रिकॉर्ड तोड़ परीक्षा और नियुक्ति': यहां आए नव नियुक्त शिक्षकों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कम समय में ही इतनी बड़ी मात्रा में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मकर संक्रांति से पहले नियुक्ति पत्र मिलने से सभी अभ्यर्थी खुश हैं. नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों ने कहा कि कम समय में ज्वाइनिंग लेटर देना सरकार के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण है.

"नीतीश सरकार ने बहुत कम समय में परीक्षा कराई. रिजल्ट दिया और अब नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. उनके लिए पूरी प्रक्रिया काफी चुनौती पूर्ण रही है. ऐसा करना शायद भविष्य में भी संभव न हो सके. बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों की तैनाती से सरकारी स्कूल प्राइवे स्कूलों को कंपटीट करते नजर आएंगे"- नियुक्ति पत्र लेने आई नव नियुक्त शिक्षिका

केके पाठक को मिस कर रहे नव नियुक्त शिक्षक: उड़ीसा और राजस्थान से आई शिक्षिकाओं ने कहा महिला सशक्तिकरण में बिहार अग्रणी बना है. महिलाएं घर को संवारती थी और अब समाज संवारेंगी. सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को शिक्षा में नवाचार के माध्यम से नए शिक्षक शिक्षित करेंगे. वहीं एक शिक्षिका ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केके पाठक की अनुपस्थिति पर खेद जताया और कहा कि अगर वो यहां होते तो कुछ और बात होती.

''केके पाठक से हम लोग इस बार नहीं मिल पा रहे हैं. हमें बेहद खेद है इस बात से. केके पाठक सर यहां होते तो हम लोगों को और ज्यादा खुशी होती''-छवि प्रिया, नव नियुक्त शिक्षिका

बता दें कि दूसरे चरण के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में बिहार से 96 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. इसमें 16 जिलों के नव नियुक्त शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में ही ज्वाइनिंग लेटर दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details