पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार 16 जिलों के 26 हजार से ज्यादा बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. ऐसा दूसरी बार है जब सीएम नीतीश कुमार रिकॉर्डतोड़ नियुक्ति पत्र का वितरण कर रहे हैं. इससे पहले 1.20 लाख शिक्षकों को बीपीएससी के द्वारा परीक्षा कराकर चंद महीने में नियुक्ति पत्र दे दिया गया था. TRE 2 में रिकॉर्ड समय में नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों में खुशी का माहौल है. हालांकि केके पाठक की ना मौजूदगी से नियुक्ति पत्र लेने आए शिक्षक भी मायूस दिखे.
'कम समय में रिकॉर्ड तोड़ परीक्षा और नियुक्ति': यहां आए नव नियुक्त शिक्षकों ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कम समय में ही इतनी बड़ी मात्रा में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. मकर संक्रांति से पहले नियुक्ति पत्र मिलने से सभी अभ्यर्थी खुश हैं. नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों ने कहा कि कम समय में ज्वाइनिंग लेटर देना सरकार के लिए भी काफी चुनौतीपूर्ण है.
"नीतीश सरकार ने बहुत कम समय में परीक्षा कराई. रिजल्ट दिया और अब नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. उनके लिए पूरी प्रक्रिया काफी चुनौती पूर्ण रही है. ऐसा करना शायद भविष्य में भी संभव न हो सके. बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों की तैनाती से सरकारी स्कूल प्राइवे स्कूलों को कंपटीट करते नजर आएंगे"- नियुक्ति पत्र लेने आई नव नियुक्त शिक्षिका