पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के शराबबंदी को लेकर सख्त निर्देश के बाद पुलिस हर जिले में सख्ती बरत रही है. इस बीच पटना से बिहार पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, शादी के दौरान पुलिस बिना महिला पुलिसकर्मी के ही महिलाओं के कमरे में घुसकर तलाशी ले रही है. बिहार पुलिस की कार्रवाई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी बारी-बारी कमरे खुलवाकर अलमारी, बेड के नीचे और दराजें चेक करता है. पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है वहां ज्यादातर महिलाएं होती हैं. एक जगह पुलिस अधिकारी जाता है तो कुछ बोलता है. इसके बाद आवाज आती है कि दारू चेक करना है? कर लीजिए. इस पर पुलिस अधिकारी कहता है कि, 'हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी लेकिन क्या करें, ऊपर से ऑर्डर है...'
यह वीडियो पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल का बताया जा रहा है, जहां रविवार रात शादी समारोह में पुलिस की टीम तालाशी लेने पहुंच गई. जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. इसके बावजूद पटना पुलिस गुप्त सूचना के अधार पर शराब पकड़ने को लेकर महिलाओं के कमरे की तलाशी लेने लगी, वो भी बिना महिला पुलिस कर्मी के. यहां तक की दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा गया.
वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने वीडियो ट्वीट कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरे और कपड़ों की तलाशी ले रही है. यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है. बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं, लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?
एक अन्य ट्वीट में राबड़ी देवी ने लिखा, 'अब लोग शादी करें या तानाशाह की सनक मिटाए. बिहार पुलिस, शराब माफिया और सरकार के गठजोड़ से ये खुद शराब मंगवाते, बेचते और बिकवाते हैं. उस पर कारवाई न करने की बजाय आम नागरिकों को परेशान करना, उनकी निजता का उल्लंघन कर उनके निजी जीवन में अतिक्रमण करना कौन सा कानून है? CM जवाब दें.'