दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में तीन साल के लिए सरकारी नौकरियों के आवेदन की उम्र सीमा बढ़ी - upper age limit in govt jobs in odhisha

कोरोना के कारण जो लोग ओडिशा सरकार की नौकरियों में आवेदन नहीं कर सके थे और अपनी उम्र सीमा को क्रॉस कर चुके थे, उन्हें नवीन पटनायक की सरकार ने राहत दी है.

age limit in govt jobs
age limit in govt jobs

By

Published : Jan 11, 2022, 9:17 AM IST

Updated : Jan 11, 2022, 10:21 AM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने तीन साल के लिए सरकारी नौकरियों में आवेदन करने की उम्र सीमा बढ़ा दी है. अब वहां सामान्य कैटिगरी के आवेदक 38 साल की उम्र तक गवर्नमेंट जॉब के लिए आने वाली वैकेंसी में एप्लाई कर सकेंगे. एसटी, एससी, एसईबीसी और महिला कैंडिडेट के लिए आयु सीमा 43 वर्ष तय की गई है.

सोमवार को ओडिशा राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई. सीएम नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए आयु सीमा बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी. यह राहत 2021 से 2023 के लिए आने वाली वैकेंसी के लिए दी गई है.

फोटो

ओडिशा के मुख्य सचिव एससी महापात्रा ने बताया कि कोविड-19 के कारण भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रही है. इस दौरान कई आवेदकों की आयु समाप्त हो गई और उन्हें भर्ती परीक्षा में भाग लेने के पर्याप्त अवसर नहीं मिले. इस कारण सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए आयु सीमा बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्य सचिव एससी महापात्रा ने कहा कि यह छूट कैलेंडर वर्ष 2021, 2022 और 2023 के दौरान आने वाले नौकरी के विज्ञापनों पर लागू रहेगी.

इसके तहत जनरल कैटिगरी के आवेदक 38 वर्ष तक एप्लाई कर सकेंगे. रिजर्वेशन के दायरे में आने वाले एसटी, एससी, एसईबीसी और महिला कैंडिडेट के लिए 43 साल की ऊपरी उम्र सीमा तय की गई है. जनरल कैटिगरी के विकलांग कैंडिडेट के लिए आयु सीमा 38 वर्ष से बढ़ाकर 48 वर्ष कर दी गई है. रिजर्व कैटिगरी के विकलांग आवेदक के लिए आयु सीमा 53 वर्ष तय की गई है.

मुख्य सचिव एससी महापात्रा ने मुताबिक मंत्रिमंडल ने इसके अलावा जिलों में 1,338.69 करोड़ रुपये की पांच मेगा ग्रामीण पेयजल आपूर्ति परियोजनाओं के लिए टेंडर को भी मंजूरी दी है. मयूरभंज, संबलपुर और कटक जिले के इन परियोजनाओं के दो साल में पूरा होने की संभावना है. सरकार ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भुवनेश्वर को 618.665 एकड़ सरकारी भूमि मुफ्त में देने का फैसला किया है.

पढ़ें : इंदौर में दिग्गी राजा का विवादास्पद बयान, आरएसएस को बताया दीमक

Last Updated : Jan 11, 2022, 10:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details