भुवनेश्वर:ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम से बात की. उन्होंने खेलों में शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई दी.
पटनायक ने हॉकी खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, हमारी हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. निश्चित रूप से ओडिशा के साथ-साथ पूरा भारत बहुत उत्साहित है. हम सब आपके पीछे हैं और हम आपको शुभकामनाएं देते हैं और हम अगस्त में भुवनेश्वर में अपनी भारतीय ओलंपिक हॉकी टीम का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.
ओडिशा के CM ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक कांस्य पदक की बधाई दी यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी ने मनप्रीत और कोच ग्राहम रीड को फोन करके बधाई दी
गुरुवार सुबह भारतीय हॉकी टीम के जर्मनी के खिलाफ मैच जीतने के तुरंत बाद पटनायक ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी.
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने खिलाडि़यों से की बातचीत पटनायक ने ट्वीट किया, ब्रिलियंट इन ब्लू. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद ओलंपिक पदक दिलाने की शानदार जीत के लिए बधाई. टोक्यो 2020 में यह ऐतिहासिक जीत खिलाड़ियों की पीढ़ी को प्रेरित करेगी. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें:VIDEO- ये पदक देश के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को समर्पित: मनप्रीत सिंह
पुरुष टीम ने 41 साल बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन बेल्जियम से हार गई. हालांकि, उसने गुरुवार को जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य जीता. साल 1980 केमास्को खेलों के बाद भारत को इस खेल में पहला पदक मिला है.