दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सात वर्षीय हरीश के मुरीद हुए सीएम स्टालिन, घर भेजा खास तोहफा

तमिलनाडु के मदुरै जिले के सात वर्षीय हरिशवर्मन को सीएम स्टालिन ने एक साइकिल भेंट की है. डीएमके पार्टी के मदुरै उत्तर सचिव के थलपति ने बच्चे को उसके घर जाकर साइकिल सौंपी

स्टालिन
स्टालिन

By

Published : May 11, 2021, 6:35 PM IST

Updated : May 11, 2021, 6:42 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मदुरै जिले के सात वर्षीय हरिशवर्मन जो दूसरी कक्षा का छात्र है न मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष में 1,000 रुपये की राशि भेजी. उसने साइकिल खरीदने के लिए इस रकम को दो साल तक इकठ्ठा किया था. हरिशवर्मन का सपना था कि वह साइकिल खरीदे.

राज्य भर में कोविड को देखकर उसने साईकिल के लिए जमा किया हुआ धन जन कल्याण के लिए दान करने का फैसला किया और जमा की धन राशि को उसने मुख्यमंत्री सामान्य राहत कोष भेज दिया.

हरिशवर्मन को सीएम स्टालिन ने साइकिल भेंट की

हालांकि हरिशवर्मन का सपना कुछ दिनों बाद उस समय पूरा हो गया, जब सोमवार सुबह अपने घर में एक नई साइकिल देखी.

दरअसल यह साइकिल सीएम स्टालिन ने उस बच्चे को भेंट की. साइकिल के साथ सीएम एमके स्टालिन ने बच्चे को बधाई नोट भी भेजा.

पढ़ें - ईडी का देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज करना प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित कदम : राकांपा, कांग्रेस

डीएमके पार्टी के मदुरै उत्तर सचिव के थलपति ने बच्चे को उसके घर जाकर साइकिल सौंपी. इसके अलावा एमके स्टालिन ने भी टेलीफोन के माध्यम से हरिशवर्मन से बात की और इस उम्र में उनके इस कदम की सरहाना की.

Last Updated : May 11, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details