दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्टालिन ने अधिकारियों से लोगों के जीवन में उत्थान लाने वाला बजट बनाने को कहा - budget to uplift lives

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में राज्य बजट और कृषि पर एक अलग बजट तैयार करने के संबंध में हितधारकों और विशेषज्ञों से परामर्श किया जाना चाहिए.

stalin
stalin

By

Published : Aug 1, 2021, 8:09 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों को सलाह दी है कि लोगों के जीवन में 'उत्थान' के लिए राज्य के बजट और कृषि पर एक अलग बजट तैयार करने के संबंध में हितधारकों और विशेषज्ञों से परामर्श किया जाना चाहिए.

राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्टालिन ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों और अधिकारियों से कहा है कि कृषि बजट के लिए किसानों, कृषि विशेषज्ञों और किसान संगठनों से परामर्श किया जाना चाहिए. स्टालिन ने मंत्रियों और राज्य के शीर्ष अधिकारियों को सलाह दी कि कृषि बजट में ऐसी योजनाओं को शामिल किया जाना चाहिए जो खेती के लिए फायदेमंद हो और रैयतों को उनकी कड़ी मेहनत के अनुरूप लाभ मिले.

राज्य में विधानसभा चुनाव के समय द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने अलग बजट का वादा किया था. आम बजट के संबंध में अर्थशास्त्रियों, उद्योगपतियों, उद्योगों के प्रतिनिधियों, व्यापारियों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और मछुआरा संगठनों से परामर्श किया जाना चाहिए.

पढ़ें :-तमिलनाडु में टीके की भारी कमी, पीएम काे लिखा पत्र

बजट दस्तावेज समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने वाले हितधारकों की राय पर आधारित होने चाहिए और 'तमिलनाडु के लोगों के जीवन में उत्थान' की शुरुआत करनी चाहिए. द्रमुक ने मई में सत्ता संभाली थी जब कोरोना वायरस की दूसरी लहर चरम पर थी. विधानसभा के बजट सत्र की घोषणा होने की भी उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details