दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Announced Award In The Name Of MS Swaminathan : सीएम स्टालिन की कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन के नाम पर पुरस्कार देने की घोषणा - CM MK STALIN ANNOUNCED AWARD

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने मशहूर कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन के नाम पर पुरस्कार देने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने कहा कि तंजावुर स्थित कृषि कॉलेज और अनुसंधान संस्थान का नाम प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के नाम पर होगा. (CM Stalin Announced Award In The Name Of MS Swaminathan, Agronomist MS Swaminathan,Chief Minister MK Stalin )

CM Stalin Announced Award In The Name Of MS Swaminathan
सीएम स्टालिन की कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन के नाम पर पुरस्कार देने की घोषणा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 3:42 PM IST

चेन्नई :प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (Agronomist MS Swaminathan) के नाम पर कृषि क्षेत्र में मेधावी छात्रों को पुरस्कार देने की घोषणा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Chief Minister MK Stalin) ने की है. बता दें कि कृषि विज्ञानी का 28 सितंबर को निधन हो गया था. साथ ही उन्होंने एमएस स्वामीनाथन के सम्मान में तंजावुर स्थित कृषि कॉलेज और अनुसंधान संस्थान का नाम बदलकर प्रतिष्ठित वैज्ञानिक के नाम पर रखे जाने की घोषणा की.

सीएम स्टालिन ने कहा कि स्वामीनाथन के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार वार्षिक रूप से तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय में स्नातक कृषि विज्ञान में फसल प्रजनन और आनुवांशिकी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र को दिया जाएगा.

तमिलनाडु विधानसभा में सत्र के अंत में सीएम स्टालिन ने विधानसभा कानून 110 के तहत इसकी घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि इचनकोट्टई में स्थित तंजावुर संस्थान का नाम बदलकर डॉ एमएस स्वामीनाथन कृषि कॉलेज और अनुसंधान संस्थान रखा जाएगा. स्टालिन ने कहा कि वह पद्म विभूषण और मैग्सेसे पुरस्कार सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने वाले स्वामीनाथन को सम्मानित करने की घोषणा कर रहे हैं.

स्टालिन ने 1960 के दशक में देश की हरित क्रांति में स्वामीनाथन के योगदान को याद किया और उनके काम के लिए दिवंगत वैज्ञानिक की प्रशंसा की. उन्होंने विशेष रूप से स्वामीनाथन को याद किया, जिन्होंने 1969 में ही जलवायु परिवर्तन के बारे में बात की थी.

ये भी पढ़ें - Cash Prize For Scientists : सीएम स्टालिन ने नौ अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को 25-25 लाख रुपये देकर किया सम्मानित

Last Updated : Oct 11, 2023, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details