चंडीगढ़ :हरियाणा के करनाल जिले में शनिवार को किसानों पर लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) के बाद करनाल एसडीएम के वीडियो (Karnal SDM Video) ने पूरे देश में तहलका मचा दिया. इस वीडियो में एसडीएम पुलिस जवानों को किसानों का सिर फोड़ने का डायरेक्शन दे रहे हैं. अब इस मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) ने भी बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल घटना का विजुवल व ऑडियो मैंने भी सुना है. शनिवार को करनाल में हमारी प्रदेश स्तर की बैठक थी, जिसमें मैं भी था.
सीएम ने कहा कि किसानों ने बैठक का विरोध करने के लिए एक दिन पहले योजना बनाई. प्रशासन ने कहा था कि किसान काले झंडे लेकर नारेबाजी कर सकते हैं. किसानों के साथ ये समझौता हो गया था, लेकिन किसानों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की गाड़ियां रोकने का प्रयास किया. सीएम ने कहा कि अधिकारी का काम सख्ती करना है, मगर उनको ये शब्द नहीं बोलने चाहिए थे. प्रदर्शनकारी लोकतांत्रिक तरीके से चलें, उनको लाभ नहीं नुकसान हो रहा है, उनकी बड़ी संख्या नहीं है.
सीएम ने आगे कहा कि मुझे फोन आ रहे हैं कि इनसे सख्ती से निपटें. सीएम ने कहा कि जिस जगह ये घटना हुई वहां मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था. मैं अगर चाहता कि हेलीकॉप्टर उतरना है तो सख्ती हो सकती थी. इस पूरे मामले में पंजाब के लोगों का हाथ है. वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर सीएम खट्टर ने कहा कि वह (कैप्टन अमरिंदर सिंह) मेरा इस्तीफा मांगने वाले कौन होते हैं. इसके बजाय उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि किसान आंदोलन के पीछे उनका हाथ है. वहां (दिल्ली बॉर्डर पर) प्रदर्शन कर रहे किसान पंजाब के हैं. हरियाणा के किसान सिंघू या टिकरी बॉर्डर पर धरना नहीं दे रहे हैं.