चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा प्रिंसिपलों के तीसरे और चौथे बैच को सिंगापुर भेजा. इस बैच में 76 प्रिंसिपल शामिल थे. इससे पहले दो बैच को प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजे गए थे. पहला बैच फरवरी महीने में और दूसरा बैच मार्च में भेजा गया था. पहले बैच में 36 और दूसरे बैच में सरकारी स्कूलों के 30 प्रिंसिपल सिंगापुर गए थे.
प्रिंसिपल को सिंगापुर भेजना मील का पत्थर साबित: प्रिंसिपल को सिंगापुर रवाना करते हुए सीएम मान ने कहा कि प्रिंसिपलों का तीसरा बैच आज सिंगापुर के लिए रवाना हो रहा है. आप सरकार का स्कूलों के प्रिंसिपल को भेजना मील का पत्थर साबित हो रहा है. प्रिंसिपल सिंगापुर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं. इस प्रशिक्षण में नई तकनीकों के माध्यम से शिक्षण शामिल होगा. उन्होंने कहा कि आप सरकार की शिक्षा नीति के दौरान पंजाब में कई बदलाव हुए. बच्चों को चंद्रयान व अन्य चीजों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. बच्चों को पढ़ाने के तरीके बदल गए हैं. बच्चों के अभिभावकों का सरकारी स्कूलों पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. अभिभावकों को भी बच्चों के बौद्धिक विकास की झलक मिलेगी.