चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली. इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य की सत्ता में आप के आने के बाद मान के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला कैबिनेट विस्तार है. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार शाम चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव सभागार में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सुनाम से दो बार के विधायक अमन अरोड़ा को छोड़कर चार अन्य पहली बार मंत्री बने हैं. सबसे पहले अरोड़ा ने शपथ ली. उनके बाद डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शपथ ली, जो अमृतसर दक्षिण सीट से विधायक हैं. उनके बाद, गुरु हर सहाय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले फौजा सिंह सराय, समाना से विधायक चेतन सिंह जौरमाजरा और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
अनमोल गगन मान दूसरी महिला हैं, जो मान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी हैं. इन सभी ने पंजाबी में शपथ ली. पांच नए चेहरों में से चार विधायक मालवा क्षेत्र से और एक विधायक माझा क्षेत्र से हैं. पांच और मंत्रियों के शामिल होने से मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 हो गई है.