दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: मान कैबिनेट का विस्तार, पांच विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ - अमन अरोड़ा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार किया है. आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

five AAP MLAs take oath as ministers
आप पांच विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ आप

By

Published : Jul 4, 2022, 9:32 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपनी कैबिनेट का विस्तार किया, जिसमें आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली. इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राज्य की सत्ता में आप के आने के बाद मान के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला कैबिनेट विस्तार है. पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सोमवार शाम चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन के गुरु नानक देव सभागार में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

सुनाम से दो बार के विधायक अमन अरोड़ा को छोड़कर चार अन्य पहली बार मंत्री बने हैं. सबसे पहले अरोड़ा ने शपथ ली. उनके बाद डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शपथ ली, जो अमृतसर दक्षिण सीट से विधायक हैं. उनके बाद, गुरु हर सहाय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले फौजा सिंह सराय, समाना से विधायक चेतन सिंह जौरमाजरा और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.

अनमोल गगन मान दूसरी महिला हैं, जो मान के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी हैं. इन सभी ने पंजाबी में शपथ ली. पांच नए चेहरों में से चार विधायक मालवा क्षेत्र से और एक विधायक माझा क्षेत्र से हैं. पांच और मंत्रियों के शामिल होने से मान के नेतृत्व वाली कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित 15 हो गई है.

यह भी पढ़ें-पंजाब बजट 2022-23 : आप सरकार का स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा पर जोर, महिलाओं को किया वादा अधूरा

विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के साथ आप की सरकार बनने के बाद मार्च में 10 विधायकों को मंत्री के रूप में शामिल किया गया था. हालांकि, मई में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को भ्रष्टाचार के आरोपों में राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिससे राज्य सरकार में मंत्रियों की संख्या नौ रह गई थी. पंजाब में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों की अधिकतम संख्या 18 हो सकती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 117 सीट वाली विधानसभा में 92 सीट जीतकर सत्ता हासिल की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details