बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के लिए 'सॉरी' नहीं कार्रवाई करें सीएम : बीजेपी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम को कोलकाता भेजा है. यहां यह टीम इस हिंसा की जांच करेगी. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद
By
Published : Jul 13, 2023, 6:31 PM IST
|
Updated : Jul 13, 2023, 6:45 PM IST
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने पंचायत चुनाव 2023 से पहले और बाद में हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. प्रसाद ने गुरुवार को राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात के बाद कहा कि ममताजी, सिर्फ खेद जताने से काम नहीं चलेगा. कार्रवाई भी होनी चाहिए. भाजपा की पांच सदस्यीय तथ्यान्वेषी टीम बुधवार को कोलकाता आयी.
बीजेपी की टीम यहां पंचायत चुनाव में हिंसा के आरोपों की जांच करने आई है. कोलकाता उतरने के बाद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहां से उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी और सवाल उठाया कि ममता बनर्जी चुप क्यों हैं. संयोग से, ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में अपनी पार्टी के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज करने के बाद बुधवार दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रसाद ने अपनी बात को टाले बिना कहा कि मैंने सुना है कि ममता बनर्जी ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. सिर्फ सॉरी कहने से काम नहीं चलेगा, जिन्होंने ऐसा किया है (पंचायत हिंसा के आरोपी) उनके खिलाफ कार्रवाई करें. भाजपा तथ्यान्वेषी टीम के सदस्यों ने उत्तर 24 परगना के बशीरहाट सहित कई स्थानों का दौरा किया. अब वे चीजों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को दक्षिण 24 परगना के बसंती पहुंचे हैं. तथ्यान्वेषी टीम के सदस्यों ने अपनी योजना में बदलाव किया और गुरुवार सुबह राजभवन गए.
उनके साथ बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा और बीजेपी नेता अर्चना मजूमदार भी थीं. उन्होंने राज्यपाल से काफी देर तक बातचीत की. रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से कहा कि बुधवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करने के बाद उन्होंने जो देखा, उस पर राज्यपाल से चर्चा की. उन्होंने कहा कि मैं कल से विभिन्न जिलों की यात्रा कर रहा हूं. एक भयावह तस्वीर उभरती है.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने वह चित्र राज्यपाल के सामने प्रस्तुत किया. बीजेपी प्रत्याशियों के घरों में तोड़फोड़ की गई और उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. गरीब लोग मारे जा रहे हैं. यहां तक कि बच्चों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. प्रेस में जो दिखाया जाता है वह झूठ है? हमें ममता से ज्यादा मीडिया पर भरोसा है.