कोलकाता :विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बूते लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तय समय के भीतर सभी लोगों के लिए नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.
बनर्जी ने पत्र में पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए इसे लेकर चिंता व्यक्त की और मौजूदा स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की जरुरत पर बल दिया है.
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने पत्र में कहा, कोरोना महामारी के मौजूदा संकट की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मैं आपसे अनुरोध करना चाहती हूं कि तय समय के भीतर पारदर्शी तरीके से सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाए.
पढ़ें :-तीसरी बार प.बंगाल की मुख्यमंत्री बनीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री ने कहा, मौजूदा समय में मांग के अनुरूप वैक्सीन की उपलब्धता काफी कम है इसलिए केंद्र सरकार के 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने के फैसले को लागू करना असंभव प्रतीत होता दिखाई दे रहा है. वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति को सुनिश्चित करना सबसे प्रमुख मुद्दा है जिसका समाधान किया जाना चाहिए.