कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के उस फैसले का विरोध किया है, जिसमें राज्य की झांकी को खारिज (rejection of west Bengal tableau) कर दिया गया है. इसे 26 जनवरी के पैरेड में हिस्सा लेना था. मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखकर आपत्ति जाहिर की है. सीएम ने केंद्र सरकार से उनके फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. प. बंगाल ने इस बार अपनी झांकी में नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर फोकस किया था. सूत्र बताते हैं कि केंद्र ने इस बार 'आजादी का अमृत महोत्सव' (आजादी के 75 साल) मनाने का फैसला किया है, लिहाजा इससे जुड़ी थीम वाली झांकियों को ही हरी झंडी दी जा रही है.
ममता बनर्जी ने अपने विरोध पत्र में लिखा है कि केंद्र द्वारा राज्य की झांकी को शामिल नहीं किए जाने से वह बहुत ही मर्माहत हैं. वह दुखी हैं. उन्होंने लिखा कि बिना कोई कारण बताए ही सरकार ने प.बंगाल की झांकी को रिजेक्ट कर दिया है.
बनर्जी ने लिखा है कि इस बार हमने अपनी झांकी में नेताजी की 125वीं जयंती को अपना विषय चुना था. इसमें गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर और बोस की जोड़ी दिख रही थी. इसमें हमने आजाद हिंद वाहिनी को अंकित करवाया है. साथ ही राज्य से जुड़ी कई हस्तियों को विशेष रूप से उल्लिखित किया गया. इनमें स्वामी विवेकानंद, ईश्वर चंद विद्यासागर, सीआर दास, श्रीअरविंदो, बिरसा मुंडा और मांतगिनी हाजरा जैसी हस्तियों को चित्रित किया गया था.