दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी से बोलीं ममता- कोविड-19 के हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया - सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बातचीत की

पश्चिम बंगाल में कोरोना के हालातों को लेकर राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बातचीत की. उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य में कोविड-19 के हालात काबू में हैं.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया

By

Published : Nov 24, 2020, 3:28 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत में कहा कि राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात से कुशलतापूर्वक निपटा गया है.

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा की, जहां हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है.

उन्होंने बताया कि बनर्जी ने मोदी को याद दिलाया कि कई राज्यों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की देय राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

पढ़ें :कोरोना समीक्षा बैठक में पीएम मोदी का संबोधन

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के हालात काबू में हैं.

उन्होंने प्रधानमंत्री को संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर की जानकारी दी, इसके साथ ही बताया कि राज्य में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में भी गिरावट आ रही है.

अधिकारी ने बताया कि बनर्जी ने प्रधानमंत्री को जीएसटी की बकाया राशि के बारे में भी बताया.

पश्चिम बंगाल में सोमवार तक कोविड-19 के कुल 4,59,918 मामले आए हैं तथा 8,072 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details