कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को ओडिशा के कटक और भुवनेश्वर के दौरे पर हैं. वे बालासोर ट्रेन दुर्घटना के घायलों से मुलाकात करने भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंची हैं. इससे पहले राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने बताया कि मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मंत्री शशि पांजा के साथ ममता बनर्जी मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों से भी मिलेंगी.
मरीजों से मिलने के अलावा बनर्जी यह भी देखेंगी कि मरीजों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है? इस दौरान ममता बनर्जी घायलों के परिजनों से भी बात करेंगी. उन्होंने पीटीआई को बताया कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 206 घायल लोगों का ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों (कटक और भुवनेश्वर) में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के विभिन्न मुर्दाघरों में कई अज्ञात शव पड़े हैं.
पश्चिम बंगाल के 90 लोगों की मौत
फिलहाल, लगभग 60 घायलों का मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है. बनर्जी ने सोमवार को कहा कि दो जून को हुए तिहरे ट्रेन हादसे में अब तक पश्चिम बंगाल से 90 लोगों की मौत हो चुकी है और 73 लोगों को वापस लाया जा चुका है. पश्चिम बंगाल सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा और विशेष होमगार्ड की नौकरी देने की घोषणा की है. इसने गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और कम घायलों को 50,000 रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 25,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी पेशकश की है.