दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता का चौंकाने वाला बयान- भाजपा की बैठकों में खलल डालने भेजेंगी लोगों को - Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कुछ लोगों को भाजपा और सीपीएम की बैठकों में व्यवधान पैदा करने के लिए भेजेंगी.

mamta
mamta

By

Published : Jan 19, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 5:46 PM IST

पुरुलिया : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच ममता बनर्जी ने आज पुरुलिया में जनसभा की. उन्होंने कहा, 'मैं कुछ दिनों से देख रही हूं कि कुछ लोगों को हमारी बैठक में गड़बड़ी पैदा करने के लिए भाजपा द्वारा भेजा जा रहा है.'

ममता बनर्जी ने कहा कि अब मैं भाजपा और सीपीएम की सभाओं में व्यवधान पैदा करने के लिए कुछ लोगों को भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा, एक दलित परिवार ने कहा कि हमने उन्हें (उनके घर पर पहुंचने वाले भाजपा नेताओं) को अपनी जेब से खाना खिलाया है, हम राशि का भुगतान कैसे कर सकते हैं?

ममता ने कहा, मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि जब आप ऐसा कुछ देखते हैं, तो उन्हें भुगतान करें. अगर कोई आपको वोट देने के लिए पैसे देता है, तो पैसे ले लीजिए.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को माओवादियों से ज्यादा खतरनाक बताते हुए आरोप लगाया कि भगवा पार्टी चुनाव से पहले लोगों से झूठे वादे कर रही है.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि राजनीति एक पवित्र विचारधारा और दर्शन है तथा कपड़ों की तरह रोज विचारधारा नहीं बदली जा सकती है.

राज्य में अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दी है.

कभी वामपंथ का गढ़ रहे पुरुलिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, भाजपा माओवादियों से भी ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा, भाजपा से जो जुड़ना चाहते हैं वो जा सकते हैं, लेकिन हम भगवा पार्टी के सामने कभी अपना सिर नहीं झुकाएंगे.

पढ़ें :-शुभेंदु अधिकारी का चैलेंज, नंदीग्राम से ममता को नहीं हराया तो छोड़ दूंगा राजनीति

हाल के दिनों में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा नेताओं ने झूठे वादे कर जंगलमहल इलाके के आदिवासियों को गुमराह किया और लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उनके पास कभी नहीं आए.

पुरुलिया भी जंगलमहल इलाके में आता है. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरुलिया समेत जंगलमहल इलाके में सभी सीटों पर जीत हासिल की थी.

Last Updated : Jan 19, 2021, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details