कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बीरभूम जिले के बोलपुर पहुंचीं. उन्होंने टीएमसी समर्थकों के साथ पैदल मार्च भी किया. साथ ही रैली को संबोधित करते हुए ममता ने भाजपा को चुनौती दी और कहा कि भाजपा पहले पश्चिम बंगाल में 30 सीटें जीत कर दिखाए, बाद में 200 से अधिक सीटें जीतने का सपना देखे.
टीएमसी अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरुषों का अपमान करते हैं, वहीं आज 'सोनार बांग्ला' की बात कर रहे हैं.
ममता ने कहा कि उन्हें बुरा लगता है, जब वह विश्व भारती में सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने के प्रयासों को देखती हैं.
टीएमसी विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लोग हमारे साथ हैं. आप (भाजपा) कुछ विधायक खरीद सकते हैं, लेकिन आप टीएमसी नहीं खरीद सकते.
ममता बनर्जी ने कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति भाजपा के आदमी हैं और वह साम्प्रदायिक राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं. वह विश्व भारती की विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.