दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता की चुनौती, पश्चिम बंगाल में पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए भाजपा - mamata banerjee

प. बंगाल में तृणमूल और भाजपा के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोलपुर में एक रोड शो के दौरान कहा कि भाजपा पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए, उसके बाद 200 से अधिक सीटों का सपना देखे.

बोलपुर पहुंची ममता बनर्जी
बोलपुर पहुंची ममता बनर्जी

By

Published : Dec 29, 2020, 2:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 3:58 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बीरभूम जिले के बोलपुर पहुंचीं. उन्होंने टीएमसी समर्थकों के साथ पैदल मार्च भी किया. साथ ही रैली को संबोधित करते हुए ममता ने भाजपा को चुनौती दी और कहा कि भाजपा पहले पश्चिम बंगाल में 30 सीटें जीत कर दिखाए, बाद में 200 से अधिक सीटें जीतने का सपना देखे.

टीएमसी अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महात्मा गांधी और देश के अन्य महापुरुषों का अपमान करते हैं, वहीं आज 'सोनार बांग्ला' की बात कर रहे हैं.

ममता ने कहा कि उन्हें बुरा लगता है, जब वह विश्व भारती में सांप्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देने के प्रयासों को देखती हैं.

टीएमसी विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लोग हमारे साथ हैं. आप (भाजपा) कुछ विधायक खरीद सकते हैं, लेकिन आप टीएमसी नहीं खरीद सकते.

ममता बनर्जी ने कहा कि विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति भाजपा के आदमी हैं और वह साम्प्रदायिक राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं. वह विश्व भारती की विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल की संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. राज्य में हिंसा और विभाजनकारी राजनीति बंद होनी चाहिए.

पार्टियां कर रही हैं 'शक्ति-प्रदर्शन'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी ताकत दिखा रही हैं. ममता के रोड शो से पहले बीते 20 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं ने बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में ही रोड शो किया था.

अमित शाह का दावा

बोलपुर में स्टेडियम रोड पर हनुमान मंदिर से लेकर बोलपुर सर्कल तक हुए अमित शाह के रोड शो में भारी भीड़ देखी गई थी. शाह ने कहा था, 'हम बंगाल में 200 से अधिक विधानसभा सीटों के साथ सरकार बनाएंगे. ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कुशासन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कई लोग बंगाल में भाजपा में शामिल हो रहे हैं.'

तृणमूल के 'बाहरी' बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि भाजपा के सत्ता में आने पर पश्चिम बंगाल में एक बंगाली मुख्यमंत्री होगा.

Last Updated : Dec 29, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details