कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित की जा रही है, जहां इस साल की शुरुआत में पराक्रम दिवस (23 जनवरी) के अवसर पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया था. इसी कार्यक्रम में न्यौते को लेकर ममता ने कहा कि 'मुझे बुरा लगता है कि वे अब दिल्ली में नेताजी की मूर्ति बना रहे हैं. पहले मौजूद मूर्ति के बारे में क्या? मुझे एक अवर सचिव का पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री आज प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम शुरू होने से पहले क्या आप वहां होंगी. क्या मैं उनकी बंधुआ मजदूर हूं.
हसीना की यात्रा का हिस्सा न बनाने के लिए केंद्र की आलोचना : मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैंने सुना है कि शेख हसीना ने अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल आने में गहरी रुचि व्यक्त की थी. लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से, पश्चिम बंगाल को उनके दौरे के कार्यक्रम से बाहर रखा गया.
हसीना दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ करने के लिए सोमवार को चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं हैं. बनर्जी ने यह भी कहा कि वह यह जानना चाहती हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार हसीना से उनके मुलाकात करने को लेकर 'चिंतित' क्यों है. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन केंद्र ने उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए मुझे आमंत्रित नहीं किया.'
बनर्जी ने कहा, 'मैं विदेश मामलों या द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बात करना नहीं चाहती लेकिन मैंने देखा है कि जब भी मुझे किसी देश में आमंत्रित किया जाता है तो केंद्र मुझे रोकने की कोशिश करता है. मैं यह जानना चाहती हूं कि केंद्र सरकार मेरे किसी विदेशी गणमान्य अतिथि से मुलाकात करने को लेकर चिंतित क्यों हैं.'
अनुब्रत मंडल मामले में ये कहा :ममता ने कहा कि भाजपा को लगता है कि पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार करवाकर वे 2024 में उस जिले के दो लोकसभा सीटों को हथियाने में कामयाब हो जाएंगे. यह कभी भी सच नहीं होगा. वह बीमार हैं. हर चुनाव से पहले उन्हें नजरबंद रखा जाता हैं. लेकिन यह बात उन्हें रोक नहीं पाई. जब तक अनुब्रत हमारे साथ हैं, बीरभूम जिले में हमारी ताकत तीन गुना रहेगी.
हालांकि, अपने पूरे भाषण में उन्होंने एक बार भी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी का नाम नहीं लिया, जो इस समय करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) भर्ती अनियमितताओं के घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर न्यायिक हिरासत में है.