कोलकाता : सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम ( Sealdah Metro inauguration) में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मेयर फिरहाद हकीम को आमंत्रित नहीं करने पर टीएमसी ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया. सोमवार देर शाम केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगी.
मेट्रो रेल की ओर से सोमवार को जारी आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम का कोई जिक्र नहीं है. यहां तक कि शहर के मेयर फिरहाद हकीम को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया. निमंत्रण पत्र के संज्ञान में आते ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. इस घटना में राज्य की सत्ताधारी पार्टी को लगता है कि मुख्यमंत्री को सुनियोजित तरीके से अपमानित किया गया है.
नाराज, तृणमूल कांग्रेस ने कार्यक्रम से दूर रहने का फैसला किया और कहा कि कोई भी पार्टी प्रतिनिधि समारोह में शामिल नहीं होगा. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को उत्तर बंगाल में हैं. मेयर फिरहाद हकीम भी शहर में नहीं हैं. समारोह में उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बनर्जी भी शामिल नहीं होंगे. इस संदर्भ में कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि सियालदह मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ जो हो रहा है वह 'गंदगी' के अलावा और कुछ नहीं है. हकीम ने कहा, 'आप रात के अंधेरे में मुख्यमंत्री के घर पर कार्ड नहीं फेंक सकते. यह नहीं भूलना चाहिए कि केंद्रीय मंत्री सियालदह स्टेशन का उद्घाटन कर रही हैं. मुख्यमंत्री पद उनसे कहीं बड़ा है.'
उधर, जब मेट्रो रेल अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र में न केवल मुख्यमंत्री या मेयर का नाम, बल्कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ का भी नाम नहीं है. मेट्रो रेलवे ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत जिस इलाके में कार्यक्रम हो रहा है वहां के सांसदों और विधायकों के नाम मुख्य अतिथि के साथ आमंत्रित किए जाते हैं.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल: सियालदह मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन, ममता को आमंत्रित नहीं करने पर विवाद