एगरा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा इलाके के लोगों से यहां अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के लिए माफी मांगी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. विस्फोट के 11 दिन बाद इस क्षेत्र के खड़ीकुल गांव पहुंची तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने भी कहा कि अगर राज्य को उचित खुफिया जानकारी मिली होती, तो इस घटना को टाला जा सकता था.
सीएम ममता बनर्जी ने विस्फोट में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों को मुआवजा चेक बांटने के बाद कहा कि मैं आपके सामने सिर झुकाकर इस घटना (16 मई को अवैध आग कारखाने में विस्फोट) के लिए माफी मांगती हूं. उन्होंने 16 मई को हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार के एक-एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी सौंपा.
परिजनों को मुआवजा और नौकरी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि एगरा घटना ने हमारी आंखें खोल दी हैं. हमारी सरकार ने तय किया है कि अगले दो हफ्तों में मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसके तहत ग्रीन पटाखों का क्लस्टर बनाया जाएगा. सीएम ने एगरा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों के परिजनों को ₹2.5 लाख की अनुग्रह राशि दी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को होमगार्ड की नौकरी दी. साथ ही बिजली गिरने से मौत होने पर मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी.
उन्होंने कहा कि अवैध कारखाने के मालिक परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ममता बनर्जी ने ग्रामीणों से आग्रह किया अगर उनको किसी क्षेत्र में अवैध पटाखा फैट्रियां संचालित होने की सूचना मिलती है, तो स्थानीय पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके. पश्चिम बंगाल के सीएम के साथ राज्य के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी भी थे.