नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee Delhi Visit) ने पीएम मोदी से मुलाकात (Mamata PM Modi Meeting) की. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान ममता ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में विस्तार (Mamata BSF Jurisdiction) का मुद्दा उठाया. ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बताया कि उन्होंने पीएम से कहा है कि बीएसएफ के संबंध में किया गया फैसला संघीय ढांचे से जुड़ा है. इसलिए इस फैसले को वापस लेना चाहिए. ममता बनर्जी ने पीएम को पश्चिम बंगाल आने का न्योता दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है.
ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल से जुड़े कई मुद्दों पर पीएम मोदी से बात की. उन्होंने बताया कि अम्फान चक्रवात से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से आर्थिक मदद को लेकर भी चर्चा हुई. ममता ने बताया कि केंद्र से पश्चिम बंगाल को लगभग 96,655 करोड़ रुपये दिए जाने हैं, लेकिन उन्होंने पीएम से अतिरिक्त पैसों की मदद मांगी है. इस पर पीएम ने ध्यान देने को आश्वस्त किया है.
बीएसएफ क्षेत्राधिकार के मुद्दे पर ममता ने बताया कि कानून-व्यवस्था राज्यों का विषय है, लेकिन क्षेत्राधिकार बढ़ने से टकराव की आशंका है. ममता बनर्जी ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से कहा है कि सीमाओं की सुरक्षा के लिए बीएसएफ पूरी तरह आजाद है. ऐसे में संघीय ढांचे को अनावश्यक रूप से डिस्टर्ब नहीं किया जाए. उन्होंने बताया कि पीएम से बीएसएफ से जुड़े कानून को वापस लेने की बात कही है.
बीएसएफ की मदद के लिए सरकार तैयार
ममता ने अपनी दलीलों के संबंध में कहा कि पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर बीएसएफ की ओर से गोली चलने की बात सामने आई. कूच बिहार जिले में आम नागरिकों के मारे जाने की बात सामने आई. उन्होंने कहा कि मालदा, दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद, उत्तर 24 परगना जिलों में सीमावर्ती इलाके में कई लोगों की मौत हुई है. बीएसएफ को राज्य पुलिस की ओर से मदद के संबंध में ममता ने कहा कि सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है.
पश्चिम बंगाल की जूट इंडस्ट्री के बारे में भी ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से बात की. उन्होंने बताया कि जूट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की भूमिका को लेकर पीएम मोदी से जूट उद्योगों पर बात हुई है.