नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात (CM Khattar met Amit Shah) की. सिंघु बॉर्डर खुलवाने और ऐलनाबाद उपचुनाव ( Singhu border opening and Ellenabad by-election) समेत कई अहम मुद्दों पर बैठक में चर्चा हुई. धान खरीद और पराली के मुद्दे पर भी सीएम मनोहर लाल ने अमित शाह को जानकारी दी. सिंघु बॉर्डर खुलवाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही रास्ता खुलेगा.
इससे पहले सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. व्यापारियों ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर सिंघु बॉर्डर को खुलवाने की गुहार लगाई. व्यापारियों का कहना है कि किसान आंदोलन की वजह से उनके व्यापार पर काफी असर पड़ रहा है. व्यापारियों के मुताबिक बॉर्डर बंद होने की वजह से एक तरफ ट्रांसपोर्ट की परेशानी होती है, तो दूसरी तरफ उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हर महीने हो रहा है.
व्यापारियों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोगों कि मांग है कि सिंघु बॉर्डर खोला जाए. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई जारी रखी है और अब किसानों को भी पार्टी बनाते हुए 4 तारीख को किसान संगठन को भी अपना जवाब देने के लिए कहा गया है.