दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में बिजली संकट को लेकर केजरीवाल ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी - electricity shortage in delhi

दिल्लीवासियों को बिजली के भारी संकट से जूझना पड़ सकता है. दिल्ली को बिजली मुहैया कराने वाले थर्मल प्लांट्स में कोयले की कमी हो गई है, जिसको लेकर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.

kejriwal writes to modi
kejriwal writes to modi

By

Published : Oct 9, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Oct 9, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली को बिजली मुहैया कराने वाले थर्मल पावर प्लांट में कोयले की कमी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी है. पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अगस्त और सितंबर के बाद यह लगातार तीसरा महीना है, जब बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है. इसमें कहा गया है कि अगर जल्दी ही स्टॉक नहीं पूरा हुआ तो दिल्ली में बिजली का संकट पैदा हो सकता है.

केजरीवाल ने चिट्ठी में CIRC (केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग) द्वारा बनाए गए नियम का हवाला देते हुए कहा है कि प्लांट को 10 से 20 दिन का कोयला स्टॉक रखना होता है, लेकिन 5 पावर प्लांट के पास 1 दिन से भी कम का कोयला बचा है, जिसका असर गैस स्टेशनों पर पड़ रहा है और उन स्टेशन के पास भी गैस ज्यादा नहीं है. अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो दिल्ली में भीषण बिजली संकट देखने को मिल सकता है.

बिजली उत्पादन पर असर

दिल्ली अपनी बिजली आपूर्ति के लिए जिन पावर प्लांट पर निर्भर रहती है, उनमें कोयले की कमी है. जिसके बाद राजधानी में बिजली संकट पैदा हो सकता है. इसी को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है. पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि अगस्त और सितंबर के बाद यह लगातार तीसरा महीना है, जब बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है.

गौरतलब है कि दिल्ली बिजली आपूर्ति के लिए दिल्ली एनसीआर में बने कुल 5 कोल बेस्ड पावर स्टेशनों पर आश्रित रहती है. इसमें एनटीपीसी दादरी, झज्जर और DVC में सिर्फ 1 दिन का कोल स्टॉक बचा है. सिंगरौली में यह 4 दिन का है तो वहीं मेजिया में कोल पूरी तरह खत्म हो चुका है. मांग की जा रही है कि आपूर्ति जल्दी हो ताकि दिल्लीवासियों को बिजली कटौती ना झेलनी पड़े.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में ये मांगें रखी हैं


1- दादरी और झज्जर पावर प्लांट को कोयले का भरपूर स्टॉक पहुंचाया जाए.

2- गैस से संचालित तीनों स्टेशनों के पास भरपूर गैस की सप्लाई की जाए.

3- पावर सप्लाई के रेट की भी कैपिंग हो.

बिजली वितरण कंपनियां लोगों को दे रहीं सूचना

दिल्ली में बिजली संकट (electricity shortage delhi) की आशंका को देखते हुए बिजली वितरण कंपनियों ने लोगों को सूचना देना शुरू कर दिया है. राजधानी पावर लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को संदेश (electricity distribution company Message to consumers) भेजकर सूचना दी है कि बिजली उत्पादन प्लांट में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होने की वजह से दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली उत्पादन में दिक्कत होगी, जिसकी वजह से बिजली उत्पादन पर्याप्त क्षमता के मुताबिक नहीं हो पाएगी. इसीलिए उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वह बिजली खर्च विवेकपूर्ण तरीके से करें.

बिजली वितरण कंपनी राजधानी पावर ने लोगों से अपील की है कि बिजली की आपूर्ति में कमी को देखते हुए अपने बिजली के खर्चे में थोड़ी कटौती (appeal to cut electricity consumption) करें, ताकि सभी को पर्याप्त बिजली मिल सके. बिजली कंपनी राजधानी पावर लिमिटेड ने लोगों से अपील की है कि वह अच्छे नागरिक धर्म का पालन करें और एक अच्छे नागरिक के उत्तरदायित्व को समझते हुए बिजली खर्च में थोड़ी कटौती करें. असुविधा के लिए खेद है.

पढ़ेंःमां दुर्गा के अवतार में नजर आईं प्रियंका गांधी, विवादित पोस्टर में महिषासुर को दिखाया किसानों का हत्यारा

Last Updated : Oct 9, 2021, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details