दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली : बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी में केजरीवाल सरकार - corona crisis in delhi

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर कहा कि कोरोना प्रभावित मार्केट में लॉकडाउन की मांग को लेकर केन्द्र को प्रस्ताव भेजा गया है.

corona cases in delhi
फाइल फोटो

By

Published : Nov 17, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 1:00 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि शादियों में अब फिर से 200 की बजाय 50 लोगों की अनुमति होगी. इसके लिए एलजी साहब को प्रस्ताव भेजा है. साथ ही ये भी कहा कि कोरोना प्रभावित मार्केट को कुछ दिन बंद करने को लेकर भी प्रस्ताव भेजा है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान

उन्होंने बताया कि हमने देखा कि कुछ बाजारों में दिवाली के समय काफी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, कोरोना का खतरा ज्यादा रहा, एक प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा जा रहा है कि जहां नियमों का उल्लंघन होगा उन कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को कुछ दिन के लिए बंद करने की मांग की गई है. बता दें कि केन्द्र सरकार ने पिछली बार गाइडलाइंस जारी की थी उसमें था कि अगर राज्य सरकार लॉकडाउन लगाना चाहती है तो केन्द्र से उसकी अनुमति लेनी होगी.

लोकल मार्केट में लॉकडाउन की मांग
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब दिवाली खत्म हो गई है, हम उम्मीद करते हैं कि बाजारों में अब भीड़ कम हो जाएगी, अगर जरूरत पड़े तो किसी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन नहीं हो रहा है, वो इलाका लोकल कोरोना हॉटस्पॉट बन सकता है, वहां बाजार को कुछ दिनों के लिए बंद करने की अनुमति दी जाए, इसके लिए एलजी साहब को प्रस्ताव भेजा है, केन्द्र सरकार को ऐसा प्रस्ताव भेजा जा रहा है. केन्द्र सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने इस परिस्थिति में दिल्ली की मदद की है, उन्होंने ICU बेड बढ़ाने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details