दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पर्यटकों की मदद के लिए केजरीवाल ने लॉन्च किया दिल्ली टूरिज्म एप - केजरीवाल ने लॉन्च किया दिल्ली टूरिज्म एप

दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक मोबाइल एप लॉन्च किया है. यह एप विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की मदद करेगा.

केजरीवाल
केजरीवाल

By

Published : Sep 27, 2021, 3:19 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की मदद करेगा. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'आज हमने एक एप लॉन्च किया है, जिसमें दिल्ली के सभी ऐतिहासिक और प्रसिद्ध स्थानों के बारे में सारी जानकारी है. इसमें टिकट बुकिंग की सुविधा भी है. दिल्ली का कोई भी व्यक्ति या कोई भी पर्यटक दिल्ली के अपने दौरे की योजना बनाने के लिए इस एप का उपयोग कर सकता है.'

उन्होंने आगे कहा कि यह एप विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की मदद करेगा, जिनके पास जानकारी की कमी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें- गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष बनीं निमाबेन आचार्य

इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'देखो मेरी दिल्ली! मेरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली पर्यटन का मोबाइल एप लॉन्च किया. हमारी सरकार दुनिया भर के पर्यटकों को दिल्ली आने पर सबसे अच्छा अनुभव देने का प्रयास करती है .अब पर्यटक इस एक एप से अपनी पूरी यात्रा की योजना बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details