नई दिल्ली :दिल्ली सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की मदद करेगा. इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'आज हमने एक एप लॉन्च किया है, जिसमें दिल्ली के सभी ऐतिहासिक और प्रसिद्ध स्थानों के बारे में सारी जानकारी है. इसमें टिकट बुकिंग की सुविधा भी है. दिल्ली का कोई भी व्यक्ति या कोई भी पर्यटक दिल्ली के अपने दौरे की योजना बनाने के लिए इस एप का उपयोग कर सकता है.'
उन्होंने आगे कहा कि यह एप विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की मदद करेगा, जिनके पास जानकारी की कमी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि इससे दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.