नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपने निवास पर विधायकों और निगम पार्षदों के साथ बैठक की. उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. कहा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी सिर्फ आम आदमी पार्टी सरकार का काम रोकने के लिए की गई है. इन दोनों ने शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उसकी दुनिया में चर्चा होती है. प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि यह काम हो. इनकी गिरफ्तारी ही इसलिए हुई है क्योंकि दिल्ली सरकार का काम रुक जाए.
केजरीवाल ने कहा कि उनकी सोच गलत है, क्योंकि आम आदमी पार्टी आंधी है आंधी. एक समय इंदिरा गांधी ने अति कर दी थी, आज पीएम ने अति कर दी है और जब अति हो जाती है तो प्रकृति अपना काम करती है. ऊपर वाले का झाड़ू चलेगा और दोगुनी रफ़्तार से आम आदमी पार्टी का काम होगा. उन्होंने बताया कि विधायक के पार्षदों के साथ बैठक में निर्णय लिया लिया गया है कि 5 मार्च से सभी विधायक, पार्षद और मंत्री दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी का सच उन्हें बताएंगे.
आज BJP ज्वाइन कर ले तो रिहा हो जाएंगेः उन्होंने कहा कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है कि हमारा शिक्षा और स्वास्थ्य में अच्छा काम हुआ और दोनों को अंदर कर दिया. पीएम ने दोनों को जेल में डाल दिया है. दिल्ली में अच्छा काम जारी रहेगा. पहले हम 80 की स्पीड में काम करते थे तो अब 100 की स्पीड में करेंगे. हमने दोनों मंत्रियों को बदल दिए. आतिशी और सौरभ भारद्वाज को हमने मंत्रिमंडल में जगह दे दी है. दोनों प्रोफेशनल हैं. अच्छे लोग हैं, जो अच्छा काम सिसोदिया और सत्येंद्र जैन कर रहे थे दोनों उसी रफ्तार से करेंगे. आज अगर मनीष सिसोदिया बीजेपी ज्वाइन कर लें तो कल उनकी रिहाई नहीं हो जाएगी. सत्येंद्र जैन बीजेपी ज्वाइन कर ले तो सारे मुकदमे खत्म और वे जेल से बाहर आ जाएंगे. भ्रष्टाचार तो मुद्दा है ही नहीं, मुद्दा तो काम रोकना है.