नई दिल्ली :दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली सरकार ने सरकारी नौकरी दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आईबी अधिकारी रहे अंकित शर्मा के घर जाकर उनके भाई अंकुर शर्मा को सर्टिफिकेट सौंपा.
दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी नौकरी - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली सरकार ने सरकारी नौकरी दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आईबी अधिकारी रहे अंकित शर्मा के घर जाकर उनके भाई अंकुर शर्मा को सर्टिफिकेट सौंपा.
आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के भाई को दिल्ली शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी दी गई है. इससे पहले उन्हें एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी दी गई थी. दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वालों में ऐसे कई लोग शामिल हैं, लेकिन सरकार ने मृतक अंकित शर्मा के भाई को सरकारी नौकरी दी है. यह एक शुरुआत हो सकती है. दिल्ली हिंसा में अपना सब कुछ गंवाने वाले कई लोग हैं, लेकिन उन्हें अब तक सरकार से कोई मदद नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें - आयोग नहीं बता पाया किसने जलाए 250 वनवासियों के घर, तत्कालीन आईजी कल्लूरी को क्लीनचिट!