हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने बुधवार को यहां गांधी अस्पताल का दौरा किया और कोरोना के इलाज के बारे में जानकारी लेने के साथ कोरोना मरीजों से उनका हालचाल पूछा.
मुख्यमंत्री ने दोपहर में करीब एक घंटे तक उन वार्डों का दौरा किया जहां मरीज भर्ती हैं. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दिए जा रहे इलाज के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने मरीजों को विश्वास दिलाया कि वह उनके साथ हैं. इसीक्रम में मुख्यमंत्री ने आईसीयू, इमरजेंसी, आउट पेशेंट वार्ड और सामान्य वार्डों का दौरा किया जहां कोविड मरीजों का इलाज किया गया था.
उन्होंने भर्ती मरीजों के पास जाकर उनसे जानकारी लेने के साथ ही उनका कुशलक्षेम पूछा. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जनरल वार्ड में भी जाकर मरीजों से बात की और उन्हें भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से इलाज तथा मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली. सीएम ने मरीजों द्वारा बताई गई समस्याओं के बारे में तत्काल चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए.
सभी सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के राज्य सरकार के फैसले की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री ने गांधी अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. हाल ही में सीएम के निर्देश पर गांधी अस्पताल में प्रति मिनट 2000 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए यह प्लांट लगाया गया था.
पढ़ें -तेजस्वी यादव ने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर, सरकार को लिखा पत्र
उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट देखने के साथ ही गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राजा राव से प्लांट के काम करने और ऑक्सीजन की शुद्धता के बारे में जानकारी हासिल की.
इस मौके पर सीएम ने वरिष्ठ डॉक्टरों, संविदा नर्सों और जूनियर डॉक्टरों से भी बातचीत की. उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना मरीजों को सेवाएं देने के लिए उन्हें बधाई दी. सीएम ने कहा कि सरकार उनके सामने आने वाली किसी भी समस्या का समाधान करेगी और युवा डॉक्टरों के रूप में उन्हें इस समय में लोगों के साथ खड़े होने की जरूरत है.
सीएम ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि कनिष्ठ चिकित्सकों व नर्सों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव भेजकर उनका तत्काल समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में आप लोगों के साथ खड़े होकर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि आपको कोई समस्या या कठिनाई है तो मुझसे सीधे संपर्क करें. मैं आपको पूरा सहयोग दूंगा.
इस दौरान मंत्री टी हरीश राव, मुख्य सचिव सोमेश कुमार, प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) एसएएम रिजवी, सीएम के सचिव और विशेष अधिकारी (कोविड) राजशेखर रेड्डी, सीएम ओएसडी गंगाधर, गांधी अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजा राव, डीएमई रमेश रेड्डी, पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार व अन्य मौजूद रहे.