दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पर्यटकों से नहीं, हिमाचल में शादी-विवाहों से फैल रहा कोरोना : सीएम - हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कुछ समय में ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि जितने मामले आ रहे हैं, उतने ही ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत अभी भी है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक और विवाह समारोह है.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर

By

Published : Aug 20, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 3:04 PM IST

शिमला :हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर रोज दो से तीन सौ मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए अब पर्यटकों को नहीं बल्कि प्रदेश में हो रही शादियों को जिम्मेवार बताया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कुछ समय में ही कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि जितने मामले आ रहे हैं, उतने ही ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत अभी भी है. प्रदेश में बंदिशें लगाई गई है और बाहरी राज्यों से आने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना जरूरी है.

सीएम जयराम ठाकुर का बयान

पढ़ें :किन्नौर हादसे के बाद CM जयराम ने पर्यटकों से ये की अपील

जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कोरोना के मामले कम होने के बाद जनसभाओं और सामाजिक कार्यक्रम की अनुमति दी गई है. अगर आने वाले समय में मामले बढ़ते हैं तो 24 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान में कोरोना वायरस के लगभग 2700 सक्रिय मामले हैं. यह चिंता का विषय है कि बहुत ही कम समय में मामलों में वृद्धि हुई है.

सीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से अधिकांश मामले सामने आए हैं, जबकि प्रमुख पर्यटन स्थलों सहित शहरी क्षेत्रों में बहुत कम मामले सामने आए हैं, जो दर्शाता है कि पर्यटकों के आने से राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के फैलने के प्रमुख कारण सामाजिक और विवाह समारोह है. चंबा और मंडी में शादियों के चलते एकाएक मामले मामले बढ़े हैं, जबकि पर्यटक स्थलों पर मामले काफी कम हैं.

Last Updated : Aug 20, 2021, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details