दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख, जेपी नड्डा और प्रतिभा सिंह ने अपूरणीय क्षति बताया - मुलायम सिंह के निधन पर नड्डा ने दुख जताया

सीएम जयराम ठाकुर ने समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री र मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है.सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों की मदद की. उनका जाना राजनीतिक क्षति है.(Mulayam Singh passes away)

मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख,
मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख,

By

Published : Oct 10, 2022, 12:02 PM IST

शिमला:सीएम जयराम ठाकुर ने समाजवादी पार्टी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नेताजी ने हमेशा गरीबों की मदद की है. उनका जाना राजनीतिक क्षति है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी मुलायम सिंह के निधन पर दुख जताया है.(Mulayam Singh passes away)

मुलायम सिंह के निधन पर सीएम जयराम ने जताया दुख

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर लिखा है, 'मुलायम सिंह यादव जी का राजनीतिक कौशल अद्भुत था. दशकों तक उन्होंने भारतीय राजनीति का एक स्तंभ बनकर समाज व राष्ट्र की सेवा की. जमीन से जुड़े परिवर्तनकारी,सामाजिक सद्भाव के नेता,आपातकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्षधर के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. उनका जाना अपूरणीय क्षति है'

वहीं, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने ट्विटर पर लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार एवं समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें '

आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details