नई दिल्ली :असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि सीएम सरमा ने इस दौरान पीएम मोदी के साथ असम-मिजोरम सीमा मुद्दे पर चर्चा की और उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है.
सीएम सरमा आज मिजोरम के साथ सीमा विवाद को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार से नई दिल्ली में मौजूद हैं, लेकिन किन्हीं कारणों से वह अब तक शाह से मुलाकात नहीं कर पाए हैं.
बीते 26 जुलाई को सीमा विवाद को लेकर असम-मिजोरम सीमा पर हिंसा हुई थी, जिसमें असम के छह पुलिस कर्मियों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया था.
हालांकि, दोनों राज्यों ने एक संयुक्त बयान में शांति बनाए रखने के लिए अंतर-राज्यीय सीमा के विवादित क्षेत्रों में तटस्थ बलों को गश्त करने की केंद्र की पहल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है.
ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख और लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल भी दिल्ली में हैं. उन्होंने कहा कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा असम में अतिक्रमण पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने बताया, मैं इस मुद्दे पर आज अमित शाह से मुलाकात करूंगा. कोई विशेष समय नहीं दिया गया है, लेकिन मुझे शाम तक तैयार रहने के लिए कहा गया था, क्योंकि वे बुला सकते हैं.