पाकुड़:झारखंड के पाकुड़ जिले में एक युवक द्वारा आदिवासी लड़की की पिटाई करते हुए एक वीडियो इन दिनों जबरदस्त वायरल हो रहा है. आदिवासी लड़की की पिटाई के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान में लेकर पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड होम भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: आम तोड़ने की खौफनाक सजा, बच्चों को पीटा.. शरीर पर मधुमक्खी का छत्ता फेंका
लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो काफी चर्चा में है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रजनी मुर्मू नामक महिला ने युवक द्वारा आदिवासी छात्रा की पिटाई करते हुए वायरल वीडियो को ट्विटर पर अपलोड किया था. रजनी ने अपने ट्वीट में लड़का और लड़की को महेशपुर प्रखंड का बताया लेकिन दोनों अलग अलग गांव के रहने वाले हैं, ऐसा पोस्ट में उल्लेख किया गया है. जब वीडियो वायरल हो गया तो मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए पाकुड़ पुलिस को लड़के की पहचान कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सीएम के निर्देश के बाद पाकुड़ पुलिस सक्रिय होकर लड़का और लड़की की खोजबीन में महेशपुर एवं पाकुड़िया थाना की पुलिस लगी हुई है. इस मामले में महेशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत हेंब्रम से संपर्क किया गया. उन्होंने बताया कि इस बाबत गांव के विद्यालय के प्राचार्य से संपर्क किया गया लेकिन वो लड़की की पहचान नहीं कर पाए.
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट एसडीपीओ ने बताया कि ट्विटर पर वीडियो अपलोड करने वाली महिला रजनी मुर्मू गोड्डा कॉलेज की प्रोफेसर बताई जा रही हैं. इस बाबत उनसे भी संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कुछ डिटेल मिल सके और पुलिस अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा सके. वहीं एसपी हृदीप पी जनार्दनन ने बताया कि लड़की के साथ मारपीट मामले में वायरल वीडियो का पता करने के लिए पुलिस अपना काम कर रही है.
पुलिस ने इसकी जांच के दौरान पाया की मामला दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र का है जो पाकुड़ और दुमका जिले के बॉर्डर है.इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा ने कहा कि वायरल वीडियो में एक लड़का एक स्कूल की छात्रा को बुरी तरह पीट रहा था. यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है जिसमे एक नाबालिग लड़के द्वारा एक नाबालिग लड़की की पिटाई की जा रही है. जब इसकी जांच की गई तो पाया गया कि यह मामला दुमका जिले के गोपीकंदर थाना क्षेत्र के खरौनी बाजार का है. पुलिस के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और रिमांड होम भेज दिया है.