रांची:पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक 10 दिसंबर को होगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में पटना में होने वाली यह बैठक कई मायनों में अहम होगी. इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. इस बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के साथ 10 दिसंबर की सुबह रांची से पटना जाने वाले हैं. इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे.
पेंशन विवाद पर चर्चा होने की संभावना:पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की इस अहम बैठक में बिहार-झारखंड से जुड़े कई मुद्दे उठाये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, पिछले 22 सालों से बिहार और झारखंड के बीच पेंशन वितरण के मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच चल रहे विवाद पर भी चर्चा होगी. इस बैठक में रुपये की बकाया मांग पर भी चर्चा होने की संभावना है.
बिहार सरकार ने हाल ही में 847 करोड़ रुपये संबंधी मांग झारखंड सरकार को भेजा है. झारखंड सरकार बिहार सरकार की मांग का जवाब देने की तैयारी में है. झारखंड सरकार का मानना है कि बिहार सरकार की ओर से जो मांगें की जा रही हैं वो संयुक्त बिहार के समय की हैं और इस संबंध में झारखंड की ओर से जवाब दिया गया है. झारखंड सरकार छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का हवाला देते हुए जनसंख्या के आधार पर 25% राशि का भुगतान करना चाहती है, जबकि बिहार सरकार का मानना है कि झारखंड को सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की पेंशन के लिए एक तिहाई राशि का भुगतान करना चाहिए. बैठक में कृषि विकास, मानव संसाधनों के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें बैंकिंग से जुड़े मुद्दों पर राज्यों की स्थिति पर भी चर्चा होने की संभावना है.