पलामू:सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को बूढ़ा पहाड़ पहुंचेंगे. हेमंत सोरेन झारखंड के पहले सीएम होंगे जो नक्सलियों के गढ़ में पहुंचेंगे. सीएम हेलीकॉप्टर से बूढ़ा पहाड़ के बूढ़ा गांव में उतरेंगे, इस दौरान राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सीएम के आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. जबकि पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. सीएम बूढ़ा पहाड़ पहुंचने के बाद इलाके को नक्सल मुक्त होने की घोषणा करेंगे. इस दौरान कुछ माओवादियों के आत्मसमर्पण करने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:बूढ़ा पहाड़ के बाद अब ट्राइजंक्शन की घेराबंदी शुरू, नक्सलियों के बीच खलबली
ग्रामीणों के साथ करेंगे मुलाकात, कई योजनाओं की कर सकते हैं घोषणा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बूढ़ा पहाड़ पर करीब तीन घंटे रुकेंगे. इस दौरान सीएम इलाके के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे. बूढ़ा पहाड़ के लिए विशेष तौर पर डाकिया योजना की शुरुआत की गई है. डाकिया योजना के साथ-साथ इलाके में रोड पानी बिजली और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सीएम घोषणा कर सकते हैं. इस दौरान ग्रामीण अपनी समस्याओं को भी सीएम के सामने रखेंगे. सीएम के साथ गढ़वा लातेहार पूरी प्रशासनिक टीम भी मौजूद रहेगी.
सीएम हेमंत सोरेन के बूढ़ा पहाड़ दौरे के दौरान मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और सीआरपीएफ के टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इलाके के एक दर्जन गांवों में पहली बार गणतंत्र दिवस के दौरान झंडोत्तोलन किया जाना है. माओवादियों के डर के कारण इलाके में झंडोतोलन नहीं होता था. सीएम के आगमन से पहले पूरे इलाके का लातेहार गढ़वा जिला प्रशासन ने सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण भी किया है. बूढ़ा पहाड़ के इलाके में एक दर्जन के करीब गांव मौजूद हैं जिनमें 350 से भी अधिक परिवार हैं.
सीएम के आगमन को लेकर हाई अलर्ट, कई स्तर पर सुरक्षा:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया. कार्यक्रम स्थल पर कई स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कोबरा और सीआरपीएफ ने पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली हुई है. बूढ़ा पहाड़ पर सितंबर महीने से माओवादियों के खिलाफ अभियान ऑक्टोपस शुरू किया गया था. इस अभियान के क्रम में सुरक्षाबलों ने पहली बार बूढ़ा पहाड़ पर अपना कब्जा जमा लिया है. अभियान के क्रम में माओवादी बूढ़ा पहाड़ को छोड़कर भाग गए हैं. बूढ़ा पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने आधा दर्जन के करीब अपने कैंपों को स्थापित किया है. इन कैंप में कोबरा, सीआरपीएफ, जगुआर के जवानों को तैनात किया गया है. इलाके से अब तक सुरक्षाबलों ने 2500 से अधिक लैंड माइंडस बरामद किए हैं और आधा दर्जन से अधिक बंकरों को ध्वस्त किया है.