दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RSS-BJP का एजेंडा देश को हिन्दू-मुस्लिम और धर्मों के बीच बांटना: गहलोत - धर्मों के बीच बांटना

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर जुबानी हमला बोला (CM Gehlot targets RSS and BJP) है. गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का एकमात्र एजेंडा देश को हिंदू-मुस्लिम और धर्मों के बीच बांटना है. गहलोत ने आरोप लगाया कि इनकी सोच विकास को ठप करना है.

cm gehlot
cm gehlot

By

Published : May 1, 2022, 4:55 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी पर जुबानी हमला बोला (CM Gehlot targets RSS and BJP) है. गहलोत ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी का एकमात्र एजेंडा देश को हिंदू-मुस्लिम और धर्मों के बीच बांटना है. रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, आने वाले समय में यह लोग मुझ पर और सरकार पर और बड़े अटैक करेंगे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने भोपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के लाउडस्पीकर से जुड़े सवाल पर आए बयान पर यह प्रतिक्रिया दी. गहलोत ने कहा कि आज पूरे देश में हिंसा और तनाव का माहौल है. संविधान और कानून की धज्जियां उड़ रही हैं. गहलोत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में बैठक बुलाई, तब भी मैंने सुना कि उन्होंने सांसद किरोड़ी मीणा को लेकर कहा कि बाकी सांसद तो कुछ नहीं कर रहे. जो किरोड़ी मीणा करता है, वह तुम सब करो. मतलब धमाल पट्टी करो, हिंसा होगी, अशांति रहेगी तो काम रुकेगा, सरकार का और विकास भी इससे रुकेगी. गहलोत ने आरोप लगाया कि इनकी सोच विकास को ठप करना है.

राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

यूपी और एमपी में चला रहे बुलडोजर, राजगढ़ में भाजपा बोर्ड ने तुड़वाया मंदिर : गहलोत ने कहा कि करौली में जो घटना हुई, उसे हमने तो रोक दिया. रामनवमी पर सब धर्मों ने मिलकर जुलूस भी निकाले, लेकिन करौली में जो उनका प्रयोग हुआ और जिस रूप में हुआ. वहीं, प्रयोग रामनवमी पर 7 राज्यों में हुआ और वहां दंगे भड़क गए. जब दंगा होता है और जो पकड़े जाते हैं, उनमें गलती करने वाले भी होते हैं और कई बार निर्दोष भी फंस जाते हैं.

सीएम ने कहा कि करौली घटना में हो सकता है निर्दोष लोग फंस गए, तो उन्हें छोड़ (CM Gehlot to release innocents arrested in Karauli violence) देंगे, लेकिन आप निर्दोषों पर बुलडोजर कैसे चला रहे हो. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं, क्योंकि इनका एजेंडा बहुत खतरनाक है, जिसे जनता और युवा पीढ़ी को समझना होगा. गहलोत ने कहा कि गांधी जी ने कहा था कि मैं हिंदू हूं मुझे गर्व है, हम सब यही बात कहते हैं कि हमें हिंदू होने पर गर्व है, लेकिन दूसरे धर्मों का सम्मान भी करना चाहिए. यह भावना अगर सब में आ जाए, तो सब झगड़े मिट जाएंगे. गहलोत ने अलवर के राजगढ़ में तोड़े गए मंदिर के मामले में कहा कि राजगढ़ नगर पालिका में 35 में से 34 पार्षद भाजपा के हैं और भाजपा के बोर्ड में ही पालिका की बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया. मंदिर भी गिराते हैं और उसे इश्यू भी बनाते हैं, क्योंकि इनका इरादा ध्रुवीकरण करने का है और कांग्रेस को बदनाम करने का है.

पढ़ें:khachariyawas defends Rahul Gandhi: बीजेपी और आरएसएस धर्म के ठेकेदार नहीं, इन्होंने हमेशा धर्म का गलत उपयोग किया

16 राज्यों में बिजली संकट, जनता करें बिजली बचत में सहयोग : वहीं, प्रदेश में चल रहे बिजली के संकट से जुड़े एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि यह संकट देश के सोलर राज्यों में एक साथ आया (CM Gehlot on power crisis in Rajasthan) है. हर राज्य कोशिश कर रहा है ताकि जनता को राहत मिले. गहलोत ने कहा आज 16 राज्यों में कोयले की कमी है और मैं खुद लगातार मीटिंग लेकर इस संकट के समाधान का प्रयास कर रहा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इंडस्ट्री वालों पर भी 50 प्रतिशत का कट लगा दिया है. मुख्यमंत्री के अनुसार पानी की भी समस्या है, क्योंकि गर्मी बहुत भयंकर है और मई-जून वाली गर्मी इस समय मार्च-अप्रैल में ही आ गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें चिंता है कि मई और जून में क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details