कपासन (चित्तौड़गढ़).राजस्थान के मातृकुण्डिया में कांग्रेस ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन को सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, पूर्व डिप्टी सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संबोधित किया.
मातृकुण्डिया में किसान सम्मेलन किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने देश को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा आंदोलन कभी नहीं हुआ है. आंदोलन को लेकर पूरी दुनिया भर्त्सना कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जिद से नहीं चलती है, लोगों की बात सुननी पड़ती है.
राजस्थान के मातृकुण्डिया में किसान सम्मेलन आम जनता की पार्टी है कांग्रेस : गहलोत
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस आम जनता की पार्टी है. कांग्रेस पार्टी लोगों को धर्म और जाति के आधार पर नहीं बांटती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान की गई है. उन्होंने मातृकुण्डिया बांध का पानी ज्यादा से ज्यादा वहां के क्षेत्र को दिलाने की बात कही. साथ ही उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की.
मेवाड़ की तीनों सीटों के साथ चारों सीटें कांग्रेस के खाते में जाए: गहलोत
करीब 25 मिनट के अपने संबोधन के दौरान गहलोत ने कृषि कानून की खिलाफत के साथ-साथ विधानसभा उपचुनाव के बारे में भी अपनी बात रखी. कोरोना से अपनी बात शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि इसने हमसे हमारे कई साथी छीन लिए. सहाड़ा से कैलाश त्रिवेदी तो वल्लभनगर से गजेंद्र सिंह शक्तावत और राजसमंद से किरण माहेश्वरी. हमने अपने बजट में चारों ही विधायकों के नाम संबंधित क्षेत्रों में कॉलेज खोलने का प्रावधान रखा है, लेकिन अब आप लोगों की यह जिम्मेदारी है कि यह मेवाड़ की तीनों सीटों के साथ चारों सीटें कांग्रेस के खाते में जाए.
राजस्थान के मातृकुण्डिया में किसान सम्मेलन इन सीटों की अहमियत बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि भाजपा जीतती है तो केवल उनकी संख्या बढ़ेगी, लेकिन कांग्रेस के पाले में आती है तो सरकार और मजबूत होगी. पटवारी से लेकर कलेक्टर और थानेदार से लेकर एसपी तक समझेंगे कि जनता सरकार के साथ है. हम दोगुने उत्साह से काम करेंगे और आने वाले समय में सुशासन देने का प्रयास करेंगे. गहलोत के इस आह्वान का लोगों ने ताली बजाकर समर्थन किया. सभा में वल्लभनगर से लेकर सहाड़ा और राजसमंद से भी बड़ी संख्या में टिकट के दावेदारों के साथ-साथ पार्टी नेता और कार्यकर्ता आए थे.
पढ़ें:किसान आंदोलन : समर्थन जुटाने के लिए राकेश टिकैत मार्च में पांच राज्यों का दौरा करेंगे
अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाह रही केंद्र सरकार : पायलट
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि किसान देश के रीढ़ की हड्डी है और इसपर केंद्र की मोदी सरकार प्रहार कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मंडियों पर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाना चाह रही है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की जगह उनको सड़क पर लेकर आ गई है. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को जीताने की अपील की.