जयपुर. कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को राज्यसभा चुनाव में नामांकन करवाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही गहलोत ने कहा कि जब भाजपा ने पिछली बार हमारी सरकार गिराने का षड़यंत्र किया और हम 34 दिन तक होटलों में बंद रहे, तो निर्दलीय विधायकों के साथ ही बीटीपी, माकपा और आरएलडी के विधायक 35-35 करोड़ तक का लालच छोड़कर हमारे साथ खड़े रहे थे. अब उन्हें भाजपा क्या खरीद सकेगी?
गहलोत ने कहा कि सरकार बचाने में हमारे साथ खड़े रहे विधायक तो अब भी हमारे साथ हैं, लेकिन अब उन विधायकों के साथ ही वह 19 विधायक भी साथ हैं जिन्हें भाजपा गुमराह कर अपने साथ ले गई थी. ऐसे में भाजपा के हॉर्स ट्रेडिंग का सपना केवल सपना बनकर रह (CM Gehlot allegations on BJP for horse trading) जाएगा.
राज्यसभा चुनाव को लेकर बोले सीएम गहलोत. पढ़ें:Rajasthan Rajysabha Election 2022: कांग्रेस के पास 126 विधायकों का समर्थन, बीजेपी कर रही हॉर्स ट्रेडिंग- महेश जोशी
भक्कड़ जैसा होगा सुभाष चंद्रा का हाल: गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और सुभाष चंद्रा के साथ भाजपा वही करेगी जो 15 साल पहले निर्दलीय उम्मीदवार अनिल भक्कड़ के साथ किया था. गहलोत ने कहा कि 15 साल पहले भी भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में हस्ताक्षर किए थे और बाद में आधी रात को अपना समर्थन वापस लिया था. अब एक बार फिर सुभाष चंद्रा को खड़ा किया है जबकि भाजपा को पता है कि इनके पास पूरे वोट नहीं हैं.
पढ़ें:MLA हॉर्स ट्रेडिंग केस: SOG ने पेश की FR, कोर्ट ने संजय जैन सहित अन्य को रिहा करने के दिए आदेश
गहलोत ने कहा कि अब भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग के जरिए प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारी सरकार बचाने वाले निर्दलीय, बीटीपी, सीपीएम, आरएलडी के विधायक हमारे साथ खड़े हैं. इन सभी विधायकों और बसपा से आए विधायकों ने ही हमारी सरकार बचाई थी. नहीं तो आज हमारी सरकार प्रदेश में होती ही नहीं. अब भले ही यह हमारे विधायकों को कितना भी भड़काने या लालच देने का काम करें, वो इनके लालच में नहीं आएंगे.
सीएम गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना. पढ़ें:हॉर्स ट्रेडिंग और एलीफैंट ट्रेडिंग के आविष्कारक गहलोत के शासन में पार्षदों को डराया धमकाया जा रहा है: पूनिया
गहलोत ने कहा कि यह विधायक वही हैं जिन्हें उस समय होटल से निकलने के 10 करोड़ ऑफर किए गए थे, लेकिन वह बिना लालच के राजस्थान की जनता के हितों में हमारे साथ खड़े रहे. अब भले ही यह कितना भी ऑफर उन्हें दे दें, वे बिकने वाले नहीं हैं. गहलोत ने कहा कि वैसे भी सुभाष चंद्रा को पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाने का सोचा और कुछ देर बाद ही इन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बना दिया. ऐसे में सुभाष चंद्रस की शुरुआत ही खराब हो गई है. आगे का नतीजा दो सबके सामने ही होगा.
कांग्रेस कर सकती है बाड़ेबंदीः4 राज्यसभा सीटों के लिए 5 उम्मीदवार मैदान में हैं, और एक उम्मीदवार सुभाष चंद्रा निर्दलीय हैं. साफ है कि वो निर्दलीय या अन्य पार्टी के विधायकों को अपने साथ लेने का प्रयास करेंगे. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने साफ संकेत दे दिए हैं कि कभी भी कांग्रेस पार्टी अपने और समर्थित दलों के साथ ही निर्दलीय विधायकों की बाड़ेबंदी कर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़ेबंदी के सवाल पर कहा कि बाड़ेबंदी तो आजकल सभी पार्टियां करती हैं. एमएलए खुद ही कहते हैं कि हमें रोज-रोज टेलीफोन आते हैं और हमें दबाने और लालच देने का प्रयास होता है. ऐसे में हम तो चाहते हैं कि हमें भाजपा से छुटकारा मिल जाए. गहलोत ने कहा कि चाहे भाजपा हो या कांग्रेस अब हर पार्टी ये काम करने लगी है.