जयपुर. राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष बनने से इनकार करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी के सामने बड़ी चुनौती ये है कि अगर राहुल गांधी नहीं तो फिर कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा? इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका सौंपी जा सकती है. हालांकि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर इन चर्चाओं को सिरे से नकारते (Gehlot deny of making Congress President) हुए कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की पद जिम्मेदारी सौंपी है. वह इसे ही निभाते रहेंगे और उनका लक्ष्य फिलहाल यही है कि राजस्थान में 2023 में सरकार रिपीट कैसे हो.
सीएम गहलोत ने (CM Gehlot big statement) कहा कि लंबे अरसे से मीडिया मेरे कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर खबरें चलाता रहता है लेकिन अभी तक तो इसे लेकर कोई चर्चा ही नहीं हुई. किसी को नहीं मालूम कि क्या होगा? सीएम गहलोत ने कहा (Gehlot on congress president news) कि सोनिया गांधी रूटीन चेकअप के लिए आज विदेश चली गईं हैं. यही कारण था कि हमने कल ही उन्हें गुजरात चुनाव को लेकर अपना फीडबैक दिया था.