जयपुर :मुजफ्फरनगर में केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जुटे. महापंचायत में जुटी भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) और भाजपा पर निशाना साधा है.
सीएम गहलोत ने कहा है कि किसान महापंचायत में उमड़ी किसानों की भीड़ और राजस्थान में आए पंचायती राज चुनाव के परिणाम इस बात को दर्शाते हैं कि देश का किसान भाजपा से त्रस्त है. गहलोत ने रविवार को अपने ट्वीट में यह बात लिखी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि राजस्थान में आए पंचायतीराज के नतीजों (Rajasthan Panchayat election result) से साफ हो गया है कि किसानों में भाजपा के खिलाफ भारी नाराजगी है. वो भाजपा को सबक सिखाने के मूड में हैं.