दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पहले गद्दार कहने वाले गहलोत के बदले सुर...कहा- पायलट पार्टी की एसेट, राहुल गांधी के कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं

हाल में सचिन पायलट को गद्दार कहने वाले सीएम अशोक गहलोत ने मंगलवार को (CM Gehlot Reaction on Sachin Pilot) पायलट को एसेट बताया है. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी ने कह दिया कि वो एसेट हैं तो फिर इसके बाद डिस्कशन किस बात का.

CM Gehlot on Rahul Gandhi Statement, Bharat Jodo Yatra in Rajasthan
पहले गद्दार कहने वाले गहलोत के बदले सुर.

By

Published : Nov 29, 2022, 7:03 PM IST

जयपुर. कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) जयपुर में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में हो रही बैठक शुरू होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हाल में सचिन पायलट को गद्दार कहा था, लेकिन मंगलवार को गहलोत ने पायलट को एसेट बताया.

गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी हम सबके नेता हैं. जब उन्होंने कहा है कि वो एसेट हैं (Gehlot Reaction on Congress Assets) तो फिर उसके बाद डिस्कशन किस बात का. गहलोत ने कहा कि हमारी पार्टी की सबसे बड़ी खूबी यही है कि आजादी के पहले और आजादी के बाद से कांग्रेस में जो नंबर वन नेता होता है. उसके डिसिप्लिन में पार्टी चलती है. कांग्रेस अध्यक्ष के डिसिप्लिन में पार्टी चलती है, हमारे यहां उनके कहने के बाद कोई गुंजाइश नहीं रहती है.

पहले गद्दार कहने वाले गहलोत के बदले सुर.

गहलोत ने कहा कि जब राहुल गांधी ने कह दिया की एसेट हैं तो हम सब एसेट हैं, इसमें मायने यह भी थे कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता एसेट है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने यह अच्छी बात कही है कि दोनों नेता एसेट हैं. इसका मतलब (Congress Crisis in Rajasthan) उनके फॉलोवर भी एसेट हैं और सब मिलकर यात्रा को भी कामयाब करेंगे. उन्होंने कहा कि 2023 में चुनाव मुख्य मुद्दा है और वह हम जीत कर दिखाएंगे. गहलोत ने अपनी योजनाओं को गिनाते हुए जनता से अपील की कि बार-बार सरकार बदलने का मैसेज अच्छा नहीं है.

पढ़ें :गहलोत के पायलट को गद्दार कहे जाने पर बोले राहुल- दोनों पार्टी के एसेट...

कटारिया करेंगे हमारी पार्टी की पंचायती, वह संभालें अपना घर : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से उठाए गए सवालों पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब क्या हमारी पार्टी की पंचायती भी गुलाब कटारिया करेंगे ?. कटारिया अपनी पार्टी संभाल लें, 5-7 तो वहां बैठे हैं जो लड़ रहे हैं आपस में. गहलोत ने कहा कि कटारिया को हमारी पार्टी पर कमेंट करने की क्या जरूरत है ?. वह अपना घर संभाल लेंगे वही बहुत है. बहुत दुर्गति हो रही है बीजेपी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details