जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर शनिवार को हुई पीसीसी के नए सदस्यों की पहली बैठक में प्रस्ताव पास किए गए. बैठक के दौरान राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर दूसरी बार प्रस्ताव पास (Gehlot proposed Rahul Gandhi name for president) किया गया. साथ ही पीसीसी अध्यक्ष और एआईसीसी सदस्य चुनने के लिए प्रस्ताव कांग्रेस आलाकमान को सौंप दिया गया है.
बैठक के दौरान (PCC Meeting in Jaipur0 सीएम अशोक गहलोत ने ही राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे पास भी कर दिया गया. जबकि अब तक यह कहा जा रहा था कि अशोक गहलोत खुद कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं. आधिकारिक तौर पर एक ही प्रस्ताव पास किया गया है लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहला प्रस्ताव रखे जाने के बाद यह प्रस्ताव अलग से रखा है कि क्या सभी प्रदेश कांग्रेस के सदस्य यह चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें. इस पर सभी ने हाथ खड़े कर दिए.
पढ़ें. कांग्रेस अध्यक्ष पद ऑफर पर गहलोत का बड़ा बयान, पढ़ें खबर
राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के लिए गहलोत ने खड़े करवाए हाथ, माकन और डोटासरा ने ये कहा
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रदेश कांग्रेस सदस्यों की पहली बैठक शनिवार को आयोजित हुई. इस बैठक में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और एआईसीसी मेंबर्स का चुनाव करने के लिए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्ताव सौंपा गया. पीआरओ ने प्रस्ताव लिया और नीचे चले गए. इसके मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी निर्वाचित पीसीसी मेंबर्स और नेताओं से प्रदेश प्रभारी अजय माकन के सामने पूछा कि राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर उनके क्या विचार हैं. सभी नेताओं ने हाथ खड़े करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से रखे गए राजनीतिक प्रस्ताव को सहमति दे दी. क्योंकि सभी निर्वाचित पीसीसी मेंबर की मौजूदगी में यह प्रस्ताव लिया गया.