जयपुर. एंजियोप्लास्टी के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. वहीं, दोपहर बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा.
सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी ने बताया कि चिकित्सकों ने प्रोटोकॉल के मुताबिक सीएम अशोक गहलोत का मेडिकल चेकअप किया है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. एंजियोप्लास्टी के बाद शनिवार सुबह सीएम अशोक गहलोत की ईसीजी अल्ट्रासाउंड और सिटी की जांच की गई है और सभी जांचों की रिपोर्ट नॉर्मल आई है.
इसके अलावा भी कुछ जरूरी जांचें और करवाई जाएगी. जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा. सीएम अशोक गहलोत के अस्पताल में भर्ती होने के बाद शनिवार सुबह चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, मंत्री भजन लाल जाटव समेत अन्य लोग पहुंचे.
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों के नाम पत्र जारी कर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. गहलोत ने पत्र में कहा कि मेरी आर्टरी में ब्लॉकेज हुआ था, जिसमें अब स्टेंट डाल दिया गया है. अभी मैं कुछ समय तक जयपुर के राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) में डॉक्टरों की निगरानी में रहूंगा. डॉक्टरों ने कुछ दिन पूर्ण आराम की सलाह दी है. आप सभी की शुभकामनाओं से मैं जल्द ही पूर्णत: स्वस्थ होकर पूर्व की भांति आपकी सेवा में लग जाऊंगा.
गहलोत ने कहा कि मेरे कोविड होने से पूर्व मुझे कार्डियक संबंधी कोई भी समस्या नहीं थी. डॉक्टरों के मुताबिक यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है. मुझे कोविड से ठीक हुए तीन महीने से अधिक हो गए हैं. मुझे दूसरी लहर के पीक पर कोविड हुआ था तब ऑक्सीजन और बेड्स की कमी से हाहाकार मचा हुआ था. इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा.
इसके साथ ही डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका. इसी का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्याएं हो रही हैं. यही कारण है कि पिछले कई दिनों से मैं चाहकर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं. यहां तक कि लंबे समय होने के बावजूद रक्षाबंधन पर भी अपने गृहनगर जोधपुर नहीं जा सका.