मुंबई :महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने कहा है कि सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच के संबंधों की जांच की जाएगी. बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के साथ सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इसी के चलते जांच कराई जाएगी.
वहीं सीएम एकनाथ शिंदे ने वायरल फोटो को गंभीरता से लिया है. इसी क्रम में सीएम शिंदे ने बताया कि अनिल जयसिंघानी के साथ उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी के नेताओं के बीच में वास्तव में क्या संबंध हैं, इसकी गहन जांच की जाएगी. बता दें कि जयसिंघानी के खिलाफ कुल 17 मामले दर्ज हैं. इनमें तीन बार जुआ और सट्टेबाजी के आरोप में उसे गिरफ्तार भी किया गया था. फरार चल रहे अनिल जयसिंघानी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, क्योंकि उनकी 25 वर्षीय बेटी डिजाइनर अनीक्षा को पुलिस ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया था.