दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु स्टरलाइट प्लांट मुद्दा : सीएम पलानीस्वामी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए वेदांत के स्टरलाइट प्लांट के मुद्दे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कल राज्य सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

सीएम पलानीस्वामी
सीएम पलानीस्वामी

By

Published : Apr 25, 2021, 10:51 PM IST

चेन्नई : मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन के लिए वेदांत के स्टरलाइट प्लांट के मुद्दे को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कल राज्य सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

कोरोना की दूसरी लहर के साथ ही तमिलनाडु में भी ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई है. साथ ही राज्य में प्रतिदिन प्रभावित होने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 हजार तक पहुंच गई है. वहीं तमिलनाडु का कहना है कि राज्य में उत्पादित की जाने वाली ऑक्सीजन केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों को वितरित की जाती है.

पढ़ें - भारतीय नौसेना द्वीप क्षेत्रों में पहुंचा रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस

इस मामले में वेदांत के स्टरलाइट प्लांट ने स्टरलाइट प्लांट में ऑक्सीजन के उत्पादन को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. अदालत ने इसके बाद राज्य सरकार को संयंत्र चलाने का निर्णय लेने का आदेश दिया था. हालांकि प्रदेश के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने कल सुबह 9 बजे सामान्य सचिवालय में सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details