दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर धाम पहुंचे सीएम धामी, मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि, पुनर्निर्माण कार्य देखे

आज केदारनाथ में 2013 में आई आपदा की बरसी है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम पहुंचे. मुख्यमंत्री ने केदारनाथ में पूजा-अर्चना करके 2013 की आपदा में मारे गए श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही सीएम धामी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

CM Dhami reached Kedarnath
सीएम धामी केदारनाथ

By

Published : Jun 16, 2023, 11:41 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 2:33 PM IST

केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी

केदारनाथ (उत्तराखंड): प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विश्व विख्यात केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यात्रा से संबंधित बैठक भी ली. सीएम धामी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. साथ ही धाम की यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थ यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लिये अधिकारियों को कहा.

केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम धामी: केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बाबा केदार की पूजा-अर्चना के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में सीएम ने कहा कि जो भी तीर्थ यात्री धाम आ रहे हैं, उन्हें अच्छी सुविधा मुहैया करवाई जाये. सीएम धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शन करने में किसी भी तीर्थयात्री को दिक्कत नहीं होनी चाहिये.

केदारनाथ पहुंचे सीएम धामी

2013 की आपदा के दिवंगतों को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि: सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. साथ ही पुनर्निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये. सीएम ने आपदा के दस वर्ष पूर्ण होने पर आपदा में दिवंगत तीर्थ यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों को भी श्रद्धांजलि दी. गौरतलब है कि 16 जून 2013 को केदारनाथ धाम में भीषण आपदा आई थी. चौराबाड़ी में ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ में जल सैलाब आया था. उस आपदा में हजारों लोगों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ आपदा की 10वीं बरसी: 2013 का वो खौफनाक मंजर, 10 सालों में कितना बदले और संभले हम

स्थिति ये थी कि लोगों को केदारनाथ आपदा का पता एक दिन बाद चला था. जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो पाते, तब तक हजारों लोगों की जान असमय काल के गाल में समा चुकी थी. हालात इतने विकट थे कि सेना को आपदा राहत की कमान अपने हाथों में लेनी पड़ी थी.

Last Updated : Jun 16, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details