देहरादून:मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा परिसर (Uttarakhand Assembly Complex) का माहौल कुछ अलग था. कांग्रेस के दो विधायक धरने पर बैठे थे. सीमांत जिले पिथौरागढ़ में नेटवर्किंग की समस्या को लेकर कांग्रेस विधायक हरीश धामी धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में कनेक्टिविटी की समस्या दूर करने के लिए एक साल पहले समकोट में बीएसएनएल के माध्यम से मोबाइल टावर लगाया गया है. लेकिन अभी तक टावर को चालू नहीं किया गया.
धामी ने कहा कि सीमांत जिला पिथौरागढ़ के समकोट, तल्ला जौहार, सुलनाली समेत 10 गांवों के लोग सिग्नल न होने से कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके लिए 2016 में दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी आंदोलन किया.
विधायक निधि से मोबाइल टावर लगाने के लिए 26.50 लाख रुपए की राशि दी है. टावर का काम एक साल पहले पूरा हो चुका है. लेकिन अभी तक इसे चालू नहीं किया गया. सरकार इस पर गंभीर नहीं है. इससे नाराज विधायक ने विधानसभा में धरना दिया.